सार
राजस्थान के सीकर जिले का एक युवा ठेकेदार लड़कियों के चक्कर में फंसकर 56 लाख रुपए गवां चुका है। जब उसे पैसे वापस नहीं मिले तो पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक युवा ठेकेदार के साथ 56 लाख् रुपए की ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने 40 साल के कंस्ट्रक्शन कांट्रेक्टर धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर 420 का केस दर्ज किया है। ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह निजी और सरकारी तौर पर सड़के बनाने और सरकारी निर्माण से जुड़े बड़े ठेके लेता है।उसने कुछ लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
होटल से आया लड़की का फोन
जीण माता थाना इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह के पास कुछ दिन पहले अभिलाष नाम की एक लड़की का फोन आया था। उसने खुद को एक बड़े होटल का एम्पलाई बताया और कहा कि उन्हें वर्क फ्रॉम होम के लिए कुछ लोगों की जरूरत है। इसमें होटल के स्लॉट बुक करने होंगे और उसके बदले में रुपए मिलेंगे।
56 लाख फंसाकर मांग रहे 34 लाख
धर्मेंद्र सिंह काम करने के लिए तैयार हुआ तो अभिलाष ने कहा एक-दो दिन में वर्क फ्रॉम होम के बारे में समझाने के लिए कॉल आएगा। दो-तीन दिन बाद मिराह नाम की लड़की का फोन आया। उसने बताया कि स्लॉट बुक करने के लिए क्या करना पड़ेगा। ठेकेदार ने 900 रुपए में स्टॉल बुक किया और उसे कुछ देर बाद उसके खाते में रुपए आए। उसके बाद उसने 10,000 रुपए डिपॉजिट करें, इसके बाद उसके खाते में 20,334 रुपए आ गए। इस तरह से खाते में रुपए डिपॉजिट करते हुए यह रकम 56 लाख रुपए तक पहुंच गई। ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि रकम उसने कई रिश्तेदारों और परिचितों से उधार ली है। यह रकम कंपनी ने होल्ड कर दी है। अब इसे रिलीज करने के नाम पर 34 लाख रुपए मांग रहे हैं।
एसपी के पास पहुंचा केस
यह मामला एसपी सीकर के पास पहुंचा है, सीकर एसपी ने साइबर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी और केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। ठगी की वारदात टेलीग्राम चैनल के जरिए की गई है।