सार
राजस्थान के झुंझुनूं में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पति को छोड़ा और पुराने दोस्त के साथ लिव-इन में रहने लगी। पति ने लगाया चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला।
झुंझुनूं (राजस्थान)। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपने पति को छोड़ दिया और अपने पुराने दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी। लेकिन अब यह मामला बवाल का रूप ले चुका है क्योंकि महिला के पति ने इस रिश्ते पर सवाल उठाते हुए उस पर चोरी का आरोप लगाया है।
क्या और कहां का है पूरा मामला?
झुंझनूं जिले की निवासी 28 वर्षीय पायल की दो महीने पहले ही हरियाणा के एक जिम ट्रेनर से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष उस पर 10 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। जब पायल ने पैसे लाने से मना कर दिया, तो उसके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया।
यह भी पढ़ें… रणबीर, अपूर्वा और समय रैना पर नया केस, फिर भी अपूर्वा को CM से मिला खास न्योता!
पुराने दोस्त ने दिया सहारा तो युवती ने लिया बड़ा फैसला
और ससुरालवालों की प्रताड़ना से दुखी पायल अपने मायके लौट आई। यहां उसकी बातचीत पुराने दोस्त सुरेंद्र से होने लगी, जो चूरू जिले का रहने वाला और पेशे से इलेक्ट्रिशियन है। पहले दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता गया। पायल ने अपने दर्द को सुरेंद्र से साझा किया और पति से अलग होने का फैसला लिया। सुरेंद्र ने भी उसे अपनाने के लिए हां कर दी। इसके बाद पायल ने अपने ससुराल को छोड़कर सुरेंद्र के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया।
पति ने लगाया चोरी का आरोप, पत्नी ने मांगी सुरक्षा
अब पायल के पति और ससुरालवालों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया है, जिससे मामला और उलझ गया है। दूसरी ओर, पायल और सुरेंद्र को डर है कि ससुराल वाले उनके रिश्ते को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसी वजह से दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इस मामले ने एक बार फिर महिलाओं के अधिकारों और दहेज प्रताड़ना पर चर्चा छेड़ दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या पायल को न्याय मिल पाएगा?
यह भी पढ़ें… इस सबसे बड़े मंदिर में पहली बार छापा, हो रहा था ऐसा काम कि आना पड़ा अफसरों को...