- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर में फटे बादल: मकान गिरने लगे-हाथी तक बह गए, सड़क से लेकर पटरी तक डूब गईं...देखिए तबाही की फोटोज
जयपुर में फटे बादल: मकान गिरने लगे-हाथी तक बह गए, सड़क से लेकर पटरी तक डूब गईं...देखिए तबाही की फोटोज
जयपुर में 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया। उत्तर भारत के सबसे बड़े अस्पताल माने जाने वाले जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया। स्कूल-कॉलेज सब बंद रहे। कई दफ्तर भी बंद रखने के आदेश हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के 19 शहरों में आज सवेरे से लगातार बारिश का दौर शुरू हुआ, लेकिन अधिकतर शहरों में 2 से 3 घंटे की बारिश के बाद बरसात थम गई , सिर्फ जयपुर को बारिश ने नहीं बख्शा। जयपुर में सवेरे से दोपहर तक करीब 6 घंटे लगातार बारिश हुई और 6 घंटे की बारिश में पूरे जयपुर को हिला कर रख दिया ।
शनिवार होने के कारण सरकारी कार्यालय बंद रहे , लेकिन निजी ऑफिसों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति 30% से ज्यादा नहीं रही । बारिश के कारण जयपुर के शास्त्री नगर और ब्रह्मपुरी इलाके में दो मकान गिरे, जिनके नीचे 7 लोग दब गए। तमाम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का उद्घाटन होना था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही कंपलेक्स की दीवार गिर गई और नष्ट हो गई। जयपुर के सीकर रोड में तो बारिश का आलम ऐसा था मानो कोई नदी बह रही हो पुराने शहर जयपुर में ब्रह्मपुरी, चांदपोल बाजार, रामगंज बाजार , सुभाष चौक इलाके में इतना पानी भरा कि दोपहर बाद तक भी दुकानें बंद रही ।
जयपुर के रामगढ़ मोड़ इलाके में अलग ही नजारा देखने को मिला। रामगढ़ मोड़ चौराहे के नजदीक जल महल इलाके में तेज बारिश के कारण जल महल की पाल टूट गई और उसका पानी सड़क पर तेजी से बहने लगा। हालात यह हो गए कि रामगढ़ मोड़ चौराहे से गुजरने के दौरान दो हाथी पानी में लगभग बह ही गए थे, दोनों के महावत ने उन्हें जैसे तैसे कंट्रोल किया और तेज पानी से तुरंत बाहर निकाला।
जयपुर में 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया। जयपुर में स्थित कानोता बांध 22 साल के बाद चादर चली , इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । जयपुर के अलावा नागौर , अजमेर , जोधपुर, उदयपुर, टोंक आदि जिलों में भी बारिश के कारण लोग परेशान होते नजर आए। बारिश के इलाके में जायजा लेने के लिए पहुंचे राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह।