सार
Loudspeaker controversy : राजस्थान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर कानून बन सकता है! मंत्री जोगाराम पटेल ने संकेत देते हुए कहा-आवश्यकता पड़ती है तो सख्त कानून लाया जाएगा। किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
जयपुर. इन दिनों रमजान महीना चल रहा है। इसी बीच राजस्थान में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर (Loudspeaker controversy) के उपयोग को लेकर कानून लाया जा सकता है। इस संबंध में मंत्री जोगाराम पटेल के द्वारा संकेत दे दिए गए हैं। जिन्होंने कहा है कि किसी की पूजा पद्धति से अन्य को परेशानी नहीं होनी चाहिए। आवश्यकता पड़ती है तो सख्त कानून लाया जाएगा।
लाउडस्पीकर और नमाज पर क्या बोले मंत्री जी?
मंत्री जोगाराम ने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सभी धर्मावलंबियों को अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा पद्धति का अधिकार है। लेकिन इससे किसी दूसरे को परेशानी नहीं होनी चाहिए या उनकी नींद बाधित नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर आवश्यक हुआ तो सरकार सख्त कानून लाने में कोई भी संकोच नहीं करेगी।
किस राज्य में लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर कानून लागू
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में धार्मिक स्थान पर लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर कानून लागू है। अब राजस्थान में भी इसकी तैयारी की जा रही है। राजस्थान भी उन राज्यों के साथ है जहां कानून की पालना होनी चाहिए।
बीजेपी विधायक बोले- लाउडस्पीकर से होता है माइग्रेन
बता दें कि राजस्थान में हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सोमवार को लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर सवाल उठाते हुए इसे नियंत्रित करने की मांग की थी। बालमुकुंद आचार्य ने कहा था कि तेज आवाज से सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या होती है। वहीं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को भी परेशानी होती है।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी दिया बयान
वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने अपनी पार्टी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के लाउडस्पीकर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। प्रेमचंद ने कहा कि वह कुछ भी बोले लेकिन हम तो इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कृति और संस्कार से रहने वाले लोग हैं।