सार
कोटा: घर जाते समय पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने नहर में कूदकर जान दे दी। यह दुखद घटना राजस्थान के कोटा में हुई। कोटा जिले के चेचट कस्बे में रहने वाले निक्की उर्फ रघुनंदन (28) ने आत्महत्या कर ली। रविवार शाम को सकतपुरा में पत्नी के घर से अपने घर लौटते समय यह घटना हुई। कार में रघुनंदन और उसकी पत्नी पिंकी के बीच कहासुनी हो गई।
घटना के वक्त पत्नी पिंकी और तीन बच्चे कार में सवार थे। पत्नी के बयान के मुताबिक, झगड़े के दौरान गुस्से में आकर युवक ने अचानक कार बीच सड़क पर रोक दी और बाहर निकल गया। इसके बाद सड़क किनारे वाली नहर में कूद गया। पति की इस अप्रत्याशित हरकत से स्तब्ध पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य धीमा हो गया। करीब 10 घंटे बाद सोमवार सुबह युवक के कूदने वाली जगह से 2 किलोमीटर दूर नहर से उसका शव बरामद हुआ।
मृतक रघुनंदन भजन मंडलियों के लिए ढोलक बजाने वाला कलाकार था। रविवार को रघुनंदन ने पारिवारिक विवाद को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। पुलिस ने बताया कि रघुनंदन की पत्नी पिंकी भजन मंडलियों में नर्तकी थी। उनकी पहली शादी से 3 बच्चे हैं। ये बच्चे रघुनंदन और पिंकी के साथ ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
(आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)