सार
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी। जानें कौन हैं अमानत बंसल और इस शाही विवाह में कौन-कौन सी हस्तियां होंगी शामिल।
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर की शाही महिमा में एक भव्य आयोजन के रंग देखने को मिलने वाले हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह का शादी समारोह अनूठे अंदाज में होगा। कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर के पैलेस उम्मेद भवन की भव्य दीवारों में होने जा रही है, जो जोधपुर की शाही विरासत का एक प्रमुख प्रतीक है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने उम्मेद भवन का लिया जायजा
पिछले दिसंबर में परिवार के साथ जोधपुर भ्रमण के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने उम्मेद भवन का जायजा लेकर शादी की संभावनाओं पर नजर डाली थी। उसी दौरान उन्होंने यह तय किया कि कार्तिकेय का विवाह इस प्रतिष्ठित स्थल पर ही संपन्न होगा। यह समारोह अपने आप में एक विशेष अवसर है, क्योंकि कार्तिकेय की शादी के पहले ही छह दिन पहले छोटे बेटे कुणाल सिंह का रिद्धि जैन के साथ विवाह संपन्न हो चुका है।
कार्तिकेय सिंह की किसके साथ हो रही है शादी?
कार्तिकेय सिंह ने अपनी जिंदगी के नए अध्याय के लिए अमानत बंसल को चुना है। अमानत, जिनका अध्ययन लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी में हुआ है, अपने माता-पिता के प्रभावशाली विरासत में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता अनुपम बंसल फेमस शू कंपनी 'लिबर्टी' के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, वहीं मां रुचिता बंसल सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। दोनों परिवारों का संगम इस विवाह समारोह को और भी खास बना देता है।
यह भी पढ़ें… सरसों की फसल काट रहे थे किसान, अचानक हुआ कुछ ऐसा मच गई भगदड़ , रोने लगे लोग
अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसी हस्तियां होंगी शामिल
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश के कई वरिष्ठ राजनेताओं, उद्योगपतियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल होने वाले हैं। इनके ठहरने की व्यवस्था के लिए जोधपुर के प्रमुख होटलों में पहले ही बुकिंग कर ली गई है। प्रशासन ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर हर संभव तैयारी पूरी कर रखी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक समेत कई अधिकारी भी शहर में कैंपिंग कर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।
अलग-अलग शहरों में होगा रिसेप्शन
शादी के मुख्य कार्यक्रम के अतिरिक्त इस समारोह का रिसेप्शन भी अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा। भोपाल के जंबूरी मैदान में 12 मार्च को भव्य रिसेप्शन रखा गया है, जबकि नई दिल्ली में 18 मार्च को एयरफोर्स ग्राउंड पर एक सम्मिलित रिसेप्शन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भी आमंत्रित किया गया है।
बेहद खास है उम्मेद भवन पैलेस
जोधपुर के जिस उम्मेद भवन पैलेस में यह शादी होने जा रही है वह बेहद अनोखा है, 375 लग्जरी कमरों वाले इस महल को राजा ने सिर्फ इसलिए बनवाया था, क्योंकि उस साल राज्य में अकाल पड़ा था। महल को बनाने में 30000 श्रमिकों को 15 साल का समय लगा था। इस महल में कई राजनेताओं हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों की शादियां हो चुकी है। यह अनोखा महल हेरीटेज और लग्जरी का शानदार मिक्सर है। इसी कारण, जोधपुर में होने वाला यह शादी समारोह न केवल शाही ठाठ-बाट की मिसाल पेश करेगा, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक मेल-मिलाप का अद्भुत संगम भी बनेगा।
यह भी पढ़ें… प्यार में पागलपन की हद: लवर के लिए शादीशुदा आदमी ने पत्नी संग रची खतरनाक साजिश