सार

 india pakistan conflict live news : राजस्थान सरकार भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच अपने15 बड़े बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी है। राणा प्रताप सागर से लेकर बीसलपुर तक कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्या है इसके पीछे की वजह?

जयपुर। india pakistan conflict live news : देश की जल संरचनाओं की सुरक्षा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी के हालिया बयान के बाद राजस्थान सरकार ने त्वरित एक्शन लिया है। राज्य के जल संसाधन विभाग ने 15 बड़े बांधों और दो प्रमुख नहरों की सुरक्षा बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें राणा प्रताप सागर, कोटा बैराज, जवाहर सागर, बीसलपुर, माही, जवाई, सोम-कमलाम्बा, इंदिरा गांधी नहर और गंग कैनाल सिस्टम जैसे संवेदनशील जलस्रोत शामिल हैं।

रावतभाटा क्षेत्र की होगी विशेष निगरानी 

विशेष रूप से राणा प्रताप सागर बांध को अतिरिक्त सतर्कता में रखा गया है क्योंकि इसके पास परमाणु बिजलीघर भी स्थित है। केंद्र सरकार ने कोटा और रावतभाटा क्षेत्र को श्रेणी-एक में रखते हुए विशेष निगरानी की सलाह दी है। इसके तहत जल संसाधन विभाग ने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे लगाकर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

राजस्थान के बांधों पर जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि जिन बांधों पर अभी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, स्थानीय पुलिस की नियमित गश्त भी शुरू कर दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि इन बांधों की सुरक्षा सूची सेना के साथ साझा की जाए ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित मदद मिल सके।

देश की जल संपदा की सुरक्षा के जरूरी कदम

विभागीय कर्मचारियों की टीम हर समय सतर्क रहेगी और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी। राज्य सरकार की इस पहल को देश की जल संपदा की सुरक्षा के लिहाज से अहम कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब सीमावर्ती इलाकों में हालात संवेदनशील बने हुए हैं।