सार

राजस्थान को रेलवे बजट में ₹9960 करोड़ मिले। मुख्यमंत्री ने PM मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया। आधुनिकीकरण, स्टेशनों के पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं पर ज़ोर।

जयपुर। मुख्यमंत्री श भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान में रेल ढांचे के विकास के लिए 2025-26 में 9960 करोड़ रुपये आवंटित करने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में आधुनिकीकरण, रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

विकास की ओर अग्रसर राजस्थान शर्मा ने कहा कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में यातायात और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में, केंद्रीय रेलवे बजट में प्रदेश को 9960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक है। उन वर्षों में राजस्थान को औसतन 682 करोड़ रुपये का वार्षिक आवंटन प्राप्त हुआ था।

ये भी पढ़े-

आग लगने के बाद राजस्थान में खुद ही चलने लग गई रोडवेज बस, देखिए वीडियो

राजस्थान को रेलवे बजट में 9960 करोड़ रुपये का आवंटन होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बजट से आधुनिकीकरण, रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर जोर दिया जाएगा। साथ ही यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी होगी। इस बजट से विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने में मदद मिलेगी। बजट का पैसा राजस्थान के लगभग सभी शहरों में खर्च होगा।

ये भी पढ़ें-

कौन हैं ये शख्स, जिनकी दवा खत्म कर देती है कैंसर, राष्ट्रपति कर चुके हैं तारीफ