राजस्थान में राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान तीनों पहले तो एक दूसरे को आगे चलने के लिए ही ‘पहले आप-पहले आप’ में फंसे दिखे। बाद में सभा से राहुल ने कहा कि हम साथ दिख नहीं रहे, हम साथ हैं।

जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रचार अभियान जोरों पर चल रहा है। मध्य प्रदेश में प्रचार थमने के बाद अब राहुल गांधी ने राजस्थान की ओर रुख कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया। इसके बाद तीनों नेताओं के बीच ‘पहले आप, पहले आप’ कार्यक्रम हुआ। 

वीडियो में “पहले आप-पहले आप” करते दिखे तीनों नेता
दरअसल एएनआई की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को मुख्यमंत्री गहलोत और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट के साथ दिखाया गया है। तीनों नेताओं को सभा में आगे चलने के लिए एक-दूसरे को ‘पहले आप-पहले आप’ करते देखा जा रहा है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। बाद में राहुल गांधी ही आगे निकल गए। कांग्रेसियों को शायद ये कहावत नहीं पता कि ‘पहले आप-पहले आप के चक्कर में नवाब साब की ट्रेन निकल गई थी’।

हम सिर्फ साथ दिख नहीं रहे, हम साथ हैं और रहेंगे
इस दौरान माडिया से रूबरू होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम सिर्फ एक साथ दिख नहीं रहे हैं, हम एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे। और कांग्रेस यहां फिर से चुनाव जीतेगी। राहुल गांधी के बयान के दौरान गहलोत के भी चेहरे पर मुस्कान नजर आई। 

2020 से चली आ रही गहलोत-पायलट के बीच खींचतान
राजस्थान में 2020 से चली आ रही सचिन पायलट औऱ सीएम गहलोत के बीच की अदावत चुनाव में भी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। पार्टी के नेता हर हाल में जनता को दिखाना चाहते हैं कि नेताओं के बीच सुलह हो गई है और वे साथ हैं, लेकिन फिर भी ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।  

 

Scroll to load tweet…