Rajasthan Constable Recruitment Exam Today : राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। जिसे 9 शहरों के 280 केंद्रों पर है 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे। शनिवार को पहली पारी होगी, जबकि रविवार को दो पारियों में एग्जाम होंगे।
Rajasthan Constable Bharti 2025 : राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं के लिए आज खास दिन है। क्योंकि दोपहर तीन बजे से पुलिस भर्ती परीक्षा है। यह एग्जाम 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित है, जिसे प्रदेश के 5 लाख 24 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे। राज्य सरकार और रेलवे की तरफ से परीक्षा देने के लिए 11 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिसस उम्मीदवार समय से सेंटर पहुंच सकें।
राजस्थान के 9 शहरों के 280 केंद्रों पर है परीक्षा
दरअसल, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी शनिवार को होने वाली परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी, जहां 9 शहरों के 280 केंद्रों पर 1 लाख 5 हजार 846 उम्मीदवार शामिल होंगे। वहीं अगले दिन यानि संडे को दो पारियों में परीक्षा होगी, जिसकी पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
Rajasthan Constable Bharti 2025 परीक्षा का आया सबसे बड़ा अपडेट, एक गलती की तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नियम
- परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
- एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
- एडमिट कार्ड के साथ कुछ समय पहले का पासपोर्ट साइज फोटो और फोटोयुक्त आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड) ले जाना जरूरी है।
- ड्रेस कोड का पालन करना होगा। साथ ही केवल नीले/काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन ले जाने की अनुमति है।
- मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा में उम्मीदवारों को बॉयोमेट्रिक जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी।