सार
rajasthan budget 2025 : राजस्थान बजट 2025 में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण और किसानों को कृषि विकास की सौगातें मिली हैं। लखपति दीदी योजना, विश्वकर्मा योजना और किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी जैसे कई बड़े ऐलान हुए हैं।
जयपुर. राजस्थान सरकार ने बजट 2025 में युवाओं, उद्यमियों, किसानों और महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। प्रदेश की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने138 मिनट के बजट भाषण में वैसे तो कई सौगातें दी हैं। लेकिन युवाओं के लिए दो लाख से ज्यादा नौकरियां तो 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा किया है। खासतौर से इस बजट में रोजगार, स्टार्टअप, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास को प्राथमिकता दी गई है।
राजस्थान बजट में युवाओं और स्टार्टअप्स को क्या…
1. विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना – 2 करोड़ तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी और ₹5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी। इसके लिए ₹150 करोड़ का प्रावधान।
2. स्टार्टअप को बढ़ावा – राजस्थान में 1,500 नए स्टार्टअप लॉन्च होंगे, 750+ स्टार्टअप्स को फंडिंग मिलेगी।
3. स्किल डेवलपमेंट – 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा, कोटा में ₹150 करोड़ से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट स्थापित होगा।
4. नौकरी के अवसर – सरकारी विभागों में 1.25 लाख नई भर्तियाँ, प्राइवेट सेक्टर में 1.5 लाख नौकरियाँ दी जाएंगी।
5. अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण – पुलिस, जेल, वन विभाग और फायर सर्विसेज में अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी।
राजस्थान बजट में महिलाओं के लिए बड़ी योजनाएँ
1. लखपति दीदी योजना – 20 लाख महिलाओं को ₹1 लाख तक का लोन सिर्फ 1.5% ब्याज दर पर मिलेगा।
2. आंगनबाड़ी सुधार – बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना लागू होगी, 200 करोड़ की लागत से सप्ताह में 5 दिन दूध दिया जाएगा।
3. महिला सुरक्षा और कल्याण – 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर सेंटर, बालिका गृहों के लिए 50-बेडेड सरस्वती होम बनाए जाएंगे।
राजस्थान बजट में किसानों को सौगात
1. PM किसान सम्मान निधि – किसानों को अब ₹9,000 प्रति वर्ष मिलेंगे।
2. गेहूं एमएसपी बोनस – ₹150 प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।
3. कृषि अनुदान – तारबंदी, पॉली हाउस, शेडनेट हाउस के लिए कुल ₹550 करोड़ का अनुदान।
4. फसल सुरक्षा – 1000 हेक्टेयर में नेनो यूरिया छिड़काव, 1 लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को मुफ्त उपकरण मिलेंगे।
1. राजस्थान के 16 शहरों को क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
2. बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंटआबू, भरतपुर, बीकानेर समेत 16 शहरों को अगले तीन सालों में स्मार्ट सिटी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
3. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में पर्यावरण अनुकूल और स्वच्छ शहरों के निर्माण के लिए विशेष योजना की घोषणा की। 4. यह बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों के विकास पर केंद्रित है, जिससे राजस्थान को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।