सार
जयपुर, राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट 19 फरवरी को पेश हुआ। जिसे राज्य की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया। 3 लाख 24 हजार करोड़ के इस बजट में हर वर्ग को खुश रखने की कोशिश की है। 138 मिनट के बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए कई बड़े ऐलान किए। जिसमें 1 .25 लाख सरकारी औक 1.5 लाख प्राइवेट नौकरी के अलावा 150 यूनिट फ्री बिजली, फ्री स्टांप ड्यूटी और फ्री पानीदेने की घोषणा की।
राजस्थान सरकार का 3 लाख 24 हजार करोड़ का पूरा बजट
1. 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़क और पुलों का उन्नयन किया जाएगा, जिसमें 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे शामिल होंगे।
2. 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 21,000 किमी सड़कें बनाई जाएंगी, बीओटी मॉडल पर कार्य होगा।
3. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1,600 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा।
4. जयपुर मेट्रो के सेकंड फेज में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार होगा।
5. औद्योगिक विकास के लिए "सिंगल विंडो सिस्टम" को और बेहतर बनाया जाएगा।
6. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लिंक कर 2 लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।
7. पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास शामिल है।
8. शहरी विकास के तहत 2 लाख नए पट्टे जारी किए जाएंगे और 500 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
9. "विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना" के तहत 2 करोड़ रुपये तक के लोन पर 8% ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
10. स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 50,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
11. 3500 करोड़ रुपये का "मा फंड" बनाया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होगा।
12. कमजोर आय वाले बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपये की जाएगी।
13. "लखपति दीदी योजना" के तहत 20 लाख महिलाओं को 1.5% ब्याज पर 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
14. "राम जल सेतु लिंक परियोजना" के तहत 9,400 करोड़ रुपये के कार्य प्रारंभ किए गए हैं।
15. पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9,000 रुपये की जाएगी और गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा
16 आर्थिक राहत – 2017 में हटाई गई वैट पर ₹50 लाख तक की बकाया राशि माफ होगी, अधिक बकाए पर ब्याज व पेनल्टी में पूरी छूट मिलेगी।
17 ग्रीन बजट पहल – ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक, वेस्ट टू वेल्थ पार्क और 900 करोड़ से 16 शहरों को क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
18 वाहन और ऊर्जा सुधार – 15 साल पुराने वाहनों पर रोक के लिए राजस्थान स्क्रैप व्हीकल पॉलिसी लाई जाएगी, और 1.25 लाख घरों को पाइपलाइन गैस से जोड़ा जाएगा।
19. खनिज और पेट्रोलियम क्षेत्र – पचपदरा रिफाइनरी का उत्पादन अगस्त से शुरू होगा, जयपुर में ₹60 करोड़ की लागत से माइंस एंड मिनरल्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा।
20 पर्यावरण संरक्षण – अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण के लिए ₹250 करोड़ की हरित अरावली योजना और ₹100 करोड़ का ग्रीन चैलेंज फंड स्थापित किया जाएगा।
Rajasthan Budget 2025 : 2 लाख से ज्यादा नौकरियां और भी बहुत कुछ, पेश हुआ राजस्थान सरकार का बजट