सार

राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है, कहा कि राहुल गांधी खुद ही कांग्रेस के लिए इतनी कब्र खोदेंगे कि पार्टी देश में कहीं नहीं बचेगी। उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया।

जयपुर. राजनीति में आए दिन हम नेताओं द्वारा दिए बयान सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस की इतनी कब्र देंगे कि कांग्रेस देश में कहीं पर भी नहीं रहेगी।

जयपुर के एयरपोर्ट पर ही कर दिया राहुल गांधी पर हमला

दरअसल अग्रवाल राजस्थान दौरे पर हैं। इसी दौरान वह राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुए। जहां उन्होंने दिल्ली में हो रहे चुनाव पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली का चुनाव हम जीत रहे हैं केवल सिर्फ रिजल्ट जारी होना बाकी है। कांग्रेस तो वहां 2013 में ही खत्म हो चुकी है। अब जो कुछ बची थी तो राहुल गांधी बड़े अच्छे आदमी है। भगवान उनकी अच्छाई बरकरार रखें। वे इतनी कब्र खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं बचेगी।

राहुल के बाद केजरीवाल पर भी किया हमला

अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर कहा कि अब वह लोग बेनकाब हो चुके हैं। जनता भी जान चुकी है कि केवल झूठ, भ्रष्टाचार और पैसे उगाने की राजनीति करते हैं। दिल्ली के विकास से उन लोगों को कोई भी मतलब नहीं है। पहले बिजली फ्री देने की बात करते हैं और बाद में पैसे लेते हैं। दिल्ली में सड़कों और नालियों की हालत भी काफी ज्यादा खराब है। लोगों को फ्री शिक्षा और चिकित्सा तो दे नहीं पाए लेकिन मुफ्त में शराब जरूर पिला दी। अब दिल्ली की जनता इन लोगों को ठीक से जान चुकी है। दिल्ली में अच्छे बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

क्या राजस्थान में होने वाला है मंत्रिमंडल का विस्तार

वही प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बात मुख्यमंत्री से पूछा जाए तो ही ज्यादा ठीक है। क्योंकि यह विषय केवल उनका है। अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। वह अपने विवेक से जो भी फैसला लेंगे उन पर निर्भर रहेगा।

यह भी पढ़ें-BJP विधायक के बेटे ने शादी में लिखी नई इबारत, दुल्हन बोली-दिल जीत लिया राठौड़ जी