मिस्ट्री और खौफ के साथ दिनदहाड़े कत्ल की कहानी: "बस स्टैंड पर बैठी शिक्षिका, अचानक आई कार और सीने में तलवार! आरोपी फरार, कार मौके पर मिली, CCTV में कैद खौफनाक मंजर… राजस्थान के बांसवाड़ा से सनसनी!
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा कस्बे से मंगलवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। बस स्टैंड पर एक महिला शिक्षक की दिनदहाड़े तलवार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। सीसीटीवी के आधार पुलिस महिला शिक्षिका के कथित प्रेमी को इस हत्या का आरोपी मान रही है। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। मौके से मिली कार की भी जांच पड़ताल कराई जा रही है।
मृतका की पहचान और प्रोफाइल
मृतका 36 वर्षीय लीला ताबियार थीं, जो अरथूना निवासी थीं। वह सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाया महुड़ी में संस्कृत विषय की सेकंड ग्रेड टीचर के रूप में कार्यरत थीं। एक समर्पित शिक्षिका के रूप में जानी जाने वाली लीला की इस तरह हत्या होना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए गहरा आघात है।
दिनदहाड़े वारदात: चश्मदीदों की जुबानी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लीला ताबियार बस स्टैंड पर अपनी बस का इंतजार कर रही थीं, तभी एक कार तेजी से आई और उसमें से उतरे एक युवक ने उन पर तलवार से वार कर दिया। उसने महिला के सीने में तलवार घोंप दी, जिससे वह वहीं गिर पड़ी। हमलावर घटनास्थल से भाग निकला लेकिन कुछ ही दूरी पर उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वह कार वहीं छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस का एक्शन और शुरुआती जांच
घटना की सूचना मिलते ही कलिंजरा थाना पुलिस और बागीदौरा डीएसपी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तत्काल बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है और CCTV फुटेज की सहायता से उसकी पहचान में जुट गई है।
हत्या के पीछे का राज
पुलिस को फिलहाल हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण नहीं मिला है, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि, अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। मृतका के परिजनों से पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज को गहराई से खंगाला जा रहा है।
शिक्षा विभाग में शोक की लहर
लीला ताबियार की मौत से शिक्षा विभाग में शोक की लहर फैल गई है। एक कर्मठ और आदर्श शिक्षिका की इस तरह से बेरहमी से हत्या ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। स्कूल के बच्चों और सहकर्मियों में भी गहरा आक्रोश है।
क्या है आगे की कार्रवाई?
फिलहाल, पुलिस टीम ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हत्या की पूर्व नियोजित साजिश थी या कोई व्यक्तिगत विवाद – इसका जवाब आगे की जांच में सामने आएगा।