Rajasthan Crime News : राजस्थान में एजीटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सलमान खान को गिरफ्तार किया है। 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
Rajasthan Crime News :राजस्थान में संगठित अपराध और अवैध हथियारों की धराशायी होती जड़ों को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में 14 अवैध हथियार, 1860 कारतूस, 10 मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है—गैंगस्टर सलमान खान और हथियार सप्लायर राकेश कुमार। राजस्थान में बीएफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताइए जा रही है।
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने जुटाई सीक्रेट
यह ऑपरेशन एडीजी दिनेश एम.एन. और डीआईजी योगेश यादव के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। एएसपी सिद्धांत शर्मा और निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में खुफिया जानकारी एकत्र की और फिर 28 जून को पहली बड़ी गिरफ्तारी की गई।
झालावाड़ से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
पहली गिरफ्तारी में झालावाड़ निवासी राकेश कुमार को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्टल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने उज्जैन निवासी कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान का नाम उजागर किया। सलमान पहले से बांसवाड़ा जेल में बंद था। एजीटीएफ ने उसे प्रोटेक्शन वारंट पर लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
कौन हैं गैंगस्टर सलमान खान?
सलमान ने बताया कि उसका आपराधिक संबंध बचपन से रहा है। उसके पिता शेरखान पठान एक समय खुद पुलिसकर्मी थे लेकिन हत्या जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहे और मुठभेड़ में मारे गए। सलमान ने भी स्कूल छोड़ने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और जमीन कब्जाने जैसे मामलों में नाम कमाया। अपने खिलाफ बढ़ते मामलों से बचने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागने की भी योजना बनाई थी।
दुबई भागने से पहले खेल कर गया सलमान
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुबई भागने से पहले सलमान ने अपने अवैध हथियार रतलाम निवासी दोस्त मोहम्मद नवाज के पास 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी पर गिरवी रख दिए थे। पुलिस ने सलमान की निशानदेही पर छोटी सादड़ी इलाके से हथियारों का जखीरा बरामद किया।
देखिए हथियारों के जखीरे में क्या क्या मिला?
बरामद हथियारों में पंप एक्शन गन, राइफल, रिवॉल्वर, माउजर, पिस्तौल, और हजारों कारतूस शामिल हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई राज्य में अवैध हथियारों और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ राजस्थान पुलिस की सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।