special train Khatushyamji rewari to ringas : श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने खाटूश्यामजी के दर्शनार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सावन मास और गुरु पूर्णिमा जैसे धार्मिक अवसरों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेवाड़ी से रींगस के बीच एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह सेवा जुलाई महीने में सीमित दिनों तक उपलब्ध रहेगी।
क्या है खाटूश्याम जाने वाली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
रेलवे सीपीआरओ ने दी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल 11 जुलाई से 26 जुलाई तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से रात 10:50 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस 12 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन रींगस से रात 2:20 बजे चलकर सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी खाटूश्यामजी स्पेशल ट्रेन
नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर में भी ठहराव इस विशेष ट्रेन का लाभ न केवल रेवाड़ी और रींगस के यात्रियों को मिलेगा, बल्कि रास्ते में पड़ने वाले नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर जैसे स्टेशनों पर भी इसका ठहराव रहेगा। इससे इन क्षेत्रों के श्रद्धालु भी खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन की टाइमिंग की पुष्टि अवश्य कर लें ताकि कोई असुविधा न हो।
गुरु पूर्णिमा पर मिलेगी सबसे बडी़ सौगात
- धार्मिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला हर वर्ष सावन और गुरु पूर्णिमा पर खाटूश्यामजी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी वजह से रेलवे ने इस बार विशेष ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखते हुए यह स्पेशल सेवा शुरू की है। रेलवे प्रशासन ने संबंधित स्टेशनों को सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
- यह विशेष ट्रेन सेवा न केवल श्रद्धालुओं की सहूलियत बढ़ाएगी, बल्कि त्योहारों पर ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगी। रेलवे की इस पहल से आम यात्रियों को भी राहत मिलेगी।