सार
IIT Baba Abhay Singh : आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह जयपुर में गांजे के साथ पकड़े गए। सुसाइड की धमकी के बाद पुलिस ने उन्हें होटल से पकड़ा, बाबा ने इसे प्रसाद बताया।
जयपुर. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह काफी चर्चा में रहे। लेकिन अब अभय सिंह जयपुर में पुलिस पकड़ में आ गए। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस को उनके बैग से गांजा मिला है।एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है। जब जाकर देखा तो वह कोई और नहीं आईआईटी बाबा थे।
IIT बाबा सुसाइड करने वाले?
दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस करके अभय सिंह को जयपुर के एक होटल से पकड़ा और पूछताछ की। जिसने बताया कि नशे की हालत में उसने ऐसा किया था।अब इस पूरे मामले में अभय सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके पास से थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने बोल दिया था कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब से केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर करोगे केस तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं। उन सभी को गिरफ्तार कीजिए। भारत के अंदर तो यह अंडरस्टूड है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जयपुर पुलिस ने किया IIT बाबा का खुलासा
जयपुर पुलिस के दक्षिण उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में जांच के लिए थाना अधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ होटल पहुंचे। जब पुलिस टीम ने होटल पर पहुंचकर अभय सिंह से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने गांजे का नशा किया था।
इसलिए पुलिस ने IIT बाबा को छोड़ दिया
नशे में कोई सूचना दी हो तो मुझे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो बाबा के बैग से डेढ़ ग्राम गंजे की पुड़िया मिली है। जिसके बाद पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया। लेकिन गांजे की मात्रा कम होने के चलते कुछ देर बाद ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।