सार

Bhilwara News : भीलवाड़ा के एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। दो लड़कियों समेत 14 युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से सात नाबालिग हैं। 

जयपुर. Bhilwara News : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर है। पुलिस ने चौदह लड़कों के साथ दो लड़कियों को पकड़ा है। सभी एक खेत में बने हुए फार्म हाउस में रेव पार्टी कर रहे थे। खाने, पीने संबधी हर चीज का वहां पूरा बंदोबस्त था। पुलिस ने देर रात करीब दो बजे वहां पर रेड की तो अधिकतर युवक संदिग्ध हालत में मिले। बड़ी बात ये है कि इन चौदह लोगों में से सात नाबालिग हैं। जिनकी उम्र पंद्रह साल से 18 साल के बीच है।

पूरे राजस्थान में रात दस बजे के बाद संगीत Not Allowed

रेड करने वाली सदर थाना पुलिस ने बताया कि देर रात किसी ने सूचना दी थी कि खेत में बने फार्म हाउस से संगीत की तेज आवाजें आ रही हैं। जबकि पूरे राजस्थान में रात दस बजे के बाद तेज संगीत बजाना अलाउ नहीं हैं। पुलिस टीम को एक बार तो लगा कि संभव है कि किसी का शादी या अन्य कोई तरह का आयोजन है। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कई गाड़ियां खड़ी थीं।

फार्महाउस में मदहोश हालत में मिले लड़के-लड़कियां

गार्ड ने पुलिस को अंदर जाने से रोक तो पुलिस का शक सच में बदल गया। गार्ड को हिरासत में लेने के बाद जब टीमें अंदर पहुंची तो दो लड़कियों के साथ चौदह लोग तेज आवाज में बज रहे संगीत में मदहोश थे। अधिकतर शराब के नशे में थे और लगातार स्मोकिंग कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि फार्म हाउस को रेव पार्टी के लिए लिया गया था। दिल्ली की दो युवतियों को पकड़ा गया है। जिन चौदह लोगों को पकड़ा है उनमें से सात नाबालिग हैं। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहां से शराब और धूम्रपान सामग्री के अलावा कुछ अन्य सामान भी मिला है।