PM Modi Bikaner Visit LIVE Updates : प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर हैं सबसे पहले पीएम ने करणी माता के दर्शन किए। इसके बाद बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PM Modi Bikaner Visit LIVE Updates :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थन के दौरे पर हैं। मोदी ने बीकानेर के पलाना गांव में जनसभा को राम राम कहते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा-पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

"जब मांग का सिंदूर बन जाता है बारूद तो…

  • प्रधानमंत्री ने कहा, "जब मांग का सिंदूर बारूद बन जाता है, तो दुश्मन की बर्बादी तय हो जाती है। देश ने उस दिन संकल्प लिया था कि आतंकवाद की जड़ें उखाड़नी हैं और हमने वो कर दिखाया। हमारी सेना को खुली छूट मिली, और उन्होंने 22 मिनट में 9 आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए।"
  • मोदी ने कहा, “राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्य में अब शानदार सड़कें बन रही हैं। इन इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। बीते 11 सालों में राजस्थान में ही करीब 70 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है।”
  • रेलवे क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में रेलवे के विकास पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जो 2014 की तुलना में 15 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अब देश में मालगाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक बिछाए जा रहे हैं जिससे यात्री ट्रेनों की गति भी प्रभावित नहीं होगी और व्यापार भी तेज़ होगा। वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों से देश की गति और क्षमता का नया युग शुरू हुआ है। मोदी ने बताया कि भारत में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को "अमृत भारत स्टेशन" योजना के तहत आधुनिक रूप दिया जा रहा है। इन स्टेशनों पर अब स्थानीय संस्कृति और कला का समावेश भी किया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा, “आज विकास और विरासत साथ-साथ चल रहे हैं। उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व में बोगीबील, पश्चिम में अटल सेतु और दक्षिण में पाम्बन ब्रिज इसकी मिसाल हैं।” सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आज भारत की प्रगति को उत्सुकता और आश्चर्य से देख रही है, और यह नया भारत आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।

बाड़मेर रिफाइनरी पर भी किए ऐलान

  • पीएम मोदी ने राजस्थान की रिफाइनरी परियोजना और रेलवे नेटवर्क के विस्तार को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में बन रही रिफाइनरी अब अंतिम चरण में है और जल्द ही यह प्रदेश के औद्योगिक विकास में बड़ा योगदान देगी।
  • प्रधानमंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, जो राजस्थान को लॉजिस्टिक्स और व्यापार के लिए नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इसके अलावा, पीएम सोलर योजना के जरिए प्रदेश के 40 हजार से अधिक लोगों को बिजली बिल से मुक्ति और आय का जरिया मिला है। मोदी ने महाराजा गंगा सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि यह धरती रेत में हरियाली लाने का जज्बा रखती है। हमारी सरकार नदियों को जोड़ने का काम कर रही है ताकि किसानों को हर मौसम में सिंचाई का लाभ मिल सके। सभा के अंत में उन्होंने कहा, "राजस्थान की वीर भूमि हमें सिखाती है कि जब राष्ट्र का सम्मान दांव पर हो, तो कोई भी कीमत छोटी होती है।"

पीएम मोदी सबसे पहले पहुंचे करणी माता मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे बीकानेर एयरबेस पहुंचे। यहां से सीधे सबसे पहले करणी माता मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पीएम ने देशनोक में अमृत योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। बता दें कि इस दौरान राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे। पीएम का ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान का यह पहला दौरा दौरा है।

पीएम मोदी ने 26,000 करोड़ की दी सौगात

पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर के बाद देशनोक में राजस्थान के शूरवीरों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देशनोक रेलवे स्टेशन पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने इस दौरान 26,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रेल, सड़क और ऊर्जा से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

PM मोदी ने महिला को झुककर प्रणाम किया

बीकानेर के पलाना गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला सुमित्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को को बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। इस दौरान जब महिला ने पीएम मोदी के पैर छूने लगी तो मोदी खुद झुक गए और उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इसके बाद PM ने महिला को प्रणाम किया। वहीं पीएम ने स्टेशन पर मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर बात की।

राजस्थान के इन शहरों को सौगात 

 ऊर्जा, स्वास्थ्य और जल परियोजनाएं भी शामिल पाली और झुंझुनू जिलों में प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी जल परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा, वहीं बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सौर ऊर्जा परियोजनाएं भी शुरू होंगी। साथ ही राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर और भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन कर स्वास्थ्य क्षेत्र को भी मजबूती दी गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट बीकानेर दौरा

  • सुबह 8:45 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9:50 बजे – बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 
  • सुबह 9:55 बजे – बीकानेर एयरपोर्ट से देशनोक के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
  • सुबह 10:20 बजे – देशनोक हैलीपेड पहुंचेंगे। 
  • सुबह 10:25 से 10:40 बजे तक – करणी माता मंदिर में दर्शन व आरती करेंगे।
  • सुबह 10:45 बजे – सड़क मार्ग से करणी माता मंदिर से देशनोक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 
  • सुबह 11:00 बजे – देशनोक रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन
  • बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 
  • सुबह 11:30 बजे – पलाना पहुंचकर विशाल सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे।
  • दोपहर 1:15 बजे (अनुमानित) – बीकानेर से दिल्ली के लिए प्रस्थान।