सार
अब युवाओं को इंटर्नशिप करते वक्त पैसा भी मिलेगा। केंद्र सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) शुरू की है।जिसमें में चयनित युवाओं को 12 महीने तक इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा साथ ₹5000 कमाने का मौका…
जयपुर, वर्तमान समय में ज्यादातर युवा प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां कर रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने से पहले उन्हें इंटर्नशिप करनी जरूरी होती है। लेकिन युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि उन्हें इंटर्नशिप के दौरान कोई पैसे नहीं मिलते। बल्कि उन्हें खुद को ही पैसा खर्च करके इंटर्नशिप करनी पड़ती है। लेकिन अब युवाओं को केंद्र सरकार मदद कर रही है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) शुरू की है। जिसमें हर महीने 5 हजार रुपए केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाएंगे। इस योजना के तहत राजस्थान में 4839 युवाओं के लिए इंटर्नशिप के पद हैं।
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। जिन्हें 12 महीने तक हर महीने 5 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। केवल इतना ही नहीं उन्हें 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता भी मिलेगी। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और बीमा सुविधा का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में 31 मार्च तक करें आवेदन
इस योजना के तहत युवा 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक लोगों को मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी मिल सकती है। योजना के तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
राजस्थान में 4839 युवाओं के लिए इंटर्नशिप के पद
यदि बात की जाए राजस्थान की तो राजस्थान में 4839 युवाओं के लिए इंटर्नशिप के पद है। इंटर्नशिप का जो स्टाइपेंड दिया जाएगा उसमें 4500 रुपए केंद्र सरकार की तरफ से और 500 रुपए कंपनियों के सीएसआर फंड से दिए जाएंगे।
इंटर्नशिप लेने वाले लिए सरकार ने जारी किए नियम
- आवेदन करने वाले आवेदक के पास पूर्णकालिक रोजगार नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत दसवीं और बारहवीं पास, आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट लोग आवेदन कर सकते हैं। परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको डायरेक्ट आवेदन का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करके जानकारी अपलोडकर और डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन कर सकते है।