सार

राजस्थान के फलौदी में एक बुजुर्ग महिला की नौकरानी ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकरानी ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

फलौदी. राजस्थान के फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 80 साल की बुजुर्ग महिला राधा व्यास की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह महिला आरोपी मृतका की कोई रिश्तेदार नहीं बल्कि नौकरानी है। जिसे काम से निकाल दिया गया था।

पढ़िए हत्यारी नौकरानी की कहानी....

पुलिस ने इस मामले में 32 साल की महिला लक्ष्मी भील को गिरफ्तार कर लिया है। जो पिछले कई साल से राधा के घर पर नौकरानी और केयरटेकर का काम करती थी। इतना ही नहीं लक्ष्मी बुजुर्ग महिला राधा का ध्यान इस तरह से जैसे कि कोई उसके परिवार का सदस्य हो। लेकिन मंगलवार को किसी बात को लेकर राधा ने लक्ष्मी को काम से निकाल दिया था। एक बार तो लक्ष्मी वहां से चली गई थी लेकिन वह वापस शुक्रवार को अपने कपड़े लेकर राधा के घर पर पहुंची। यहां लक्ष्मी ने बुजुर्ग महिला राधा से आग्रह किया कि उसे वापस नौकरी पर रखे लेकिन राधा ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। फिर लक्ष्मी गुस्सा हुई और सीधे रसोई में जाकर चाकू लेकर आई और फिर बाहर आकर राधा का गला काट दिया। 

खून इतना बहा कि फर्स हो गया लाल

गला कटने के चलते काफी खून बहने लगा, पूरा फर्स लाल हो गया। इसी बीच लक्ष्मी वहां से फरार हो गई। वह बाप क्षेत्र की तरफ चली गई। वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले पुलिस का शक नौकरानी पर गहराया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया।

नौकरानी ने गुनाह किया कबूल…बताई मौत की वजह

पुलिस ने बाप क्षेत्र से ही आरोपी महिला लक्ष्मी को दबोचा। और उससे पूछताछ की तो लक्ष्मी ने पूरी बात कबूल कर ली। लक्ष्मी ने बताया कि वह किसी भी हाल में राधा के घर की नौकरी नहीं छोड़ना चाहती थी। इसीलिए उसने काम से निकलने के बाद वापस राधा के घर पर जाकर उससे बात की। लेकिन जब राधा ने नौकरी पर रखने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर लक्ष्मी ने राधा का मर्डर कर दिया। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि लक्ष्मी मृतका राधा के घर से सामान भी चोरी कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-पति-पत्नी को एक साथ मारी गोली: 500 KM दूर से पकड़ा गया मर्डर करने वाला