जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में लगी भीषण आग ने सबको दहला दिया।धुएं और लपटों के बीच 8 मरीजों की दर्दनाक मौत, जबकि कई घायल हैं। हादसे पर सीएम भजनलाल से लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दुख जताया है।
Jaipur SMS Hospital News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह एसएमस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई और कई मरीज झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि मरीजों को खिड़कियां और दरवाजे तोड़कर बाहर लाया गया। आलम यह था कि आईसीएय में भर्ती मरीजों को सड़क पर बेड रखकर लेटना पड़ा। इस भयावह मंजर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ितों इस घटना के पीछे हॉस्पिटल प्रशासन और सिस्टम की लापरवाही बताया है। वहीं इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट का बयान भी आया है। किसी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया तो किसी ने सरकारी नाकामी बताया। आइए जानते हैं किसने क्या कहा…
Jaipur SMS Hospital हादसे पर सीएम भजनलाल ने क्या कहा
- जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
- प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें-रात 11 बजे-धुंआ और टशन में स्टाफ...Jaipur SMS Hospital में भयानक आग की खौफनाक आंखों देखी
अशोक गहलोत ने हादसे पर सरकार से की यह अपील
- SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
- राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।
यह भी पढ़ें-जयपुर SMS अस्पताल आग की सबसे भयानक तस्वीर, ICU के मरीज सड़क पर लेटे चीखते रहे
सचिन पायलट ने कहा-सबसे बड़े अस्पताल में हादसा चिंताजनक है
- जयपुर के SMS अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग की घटना बेहद गंभीर है। इस हादसे में कई मरीज़ों की जान चली गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
- राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस हादसे का होना बेहद चिंताजनक है और इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए। जिन मरीजों की जान गई है, उनके परिजनों को इस घटना में उचित सहायता और न्याय मिलना चाहिए।
- इस घटना ने सुरक्षा मानकों और व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।
