Pati Patni Aur Woh: राजस्थान के अलवर से ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ है, जहां किलर कोई और नहीं पत्नी ही निकली। जिसने इंदौर की सोनम रघुवंशी की तरह अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला।
Pati Patni Aur Woh: राजस्थान के अलवर जिले के खेरली कस्बे में 8 जून को हुई एक मौत ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है। शुरुआत में यह मामला बीमारी से हुई मौत का लगा, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो सामने आया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। इस हत्या की साजिश रची गई थी पति को रास्ते से हटाकर प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए।
7 जून की रात को सभी ने मिलकर शराब पी और फिर…
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक वीरू की पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी काशीराम उर्फ काशी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए अनीता ने दो लाख रुपए की सुपारी देकर चार बदमाश बुलाए। 7 जून की रात को सभी ने मिलकर शराब पी और फिर मिलकर वीरू का गला घोंटकर हत्या कर दी।
गब्बर ने वीरू को बचाने की कोशिक की…लेकिन नहीं बचा
घटना के बाद अनीता ने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वीरू की तबीयत खराब हो गई है। जब उसका देवर गब्बर मौके पर पहुंचा और वीरू को अस्पताल ले गया, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गब्बर ने पुलिस को बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
अनीता वीरू की दूसरी पत्नी थी और वो…
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें सीओ कैलाश चंद और एसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका शामिल थे। टीम ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कॉल डिटेल्स का विश्लेषण कर पूरी साजिश को उजागर कर दिया। जांच में यह भी सामने आया कि अनीता वीरू की दूसरी पत्नी थी और वह अपने पहले पति व बच्चों को छोड़कर वीरू के साथ रह रही थी। लेकिन अब वह अपने प्रेमी काशी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। इस वजह से उसने पति को रास्ते से हटाने का फैसला लिया।
अब लव लाइफ जेल में कटेगी
फिलहाल पुलिस ने अनीता, प्रेमी काशी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चार सुपारी किलर की तलाश जारी है और पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।