Pali  shocking News :  पाली जिले के एक सरकारी स्कूल में लापरवाही की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसने न केवल स्कूल प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर किया, बल्कि बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 3 जुलाई को छुट्टी के बाद स्टाफ ने एक छात्र को कक्षा में ही बंद कर ताला लगा दिया और परिसर छोड़ दिया।

बच्चा सोता रहा और टीचर ताला लगाकर चल दिए…

जानकारी के अनुसार, छात्र छुट्टी के समय नींद में था और स्टाफ की नजरों से बच गया। छुट्टी के बाद शिक्षक और कर्मचारी बगैर यह सुनिश्चित किए चले गए कि सभी छात्र बाहर निकल चुके हैं या नहीं। इस चूक के चलते बच्चा लगभग एक घंटे तक कक्षा में अकेला बंद रहा। जब छात्र की नींद खुली तो उसने खुद को सुनसान कक्षा में ताले में बंद पाया। 

बच्चा नहीं पहुंचा घर और मच गया हड़कंप

घबराहट में वह जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगा। सौभाग्यवश, स्कूल के पास ही पानी भर रही कुछ महिलाओं ने बच्चे की चीखें सुनीं और तुरंत स्कूल पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़ा और छात्र को बाहर निकाला। बच्चा मानसिक रूप से डरा हुआ था, लेकिन शारीरिक रूप से सुरक्षित पाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

शिक्षा विभाग अब क्या बनाएगी रणनीति

जिला शिक्षा अधिकारी (CBEO) नंदनी शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि एक जांच समिति गठित कर दी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच करेगी। शर्मा ने स्पष्ट कहा कि दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों या कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न सिर्फ स्कूल प्रबंधन की बड़ी चूक है, बल्कि यह शिक्षा विभाग को बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई रणनीति बनाने की चेतावनी भी है।