सार
पाली (राजस्थान). अक्सर हम देखते हैं कि जब भी कोई आदमी अपने बिजनेस में किसी मुनीम को नौकरी पर रखता है तो वह मुनीम ही उसका सबसे ज्यादा विश्वास का आदमी होता है। जिसे धंधे की हर एक जानकारी देता है। लेकिन वही मुनीम धोखेबाजी कर ले तो क्या होगा। धोखेबाजी भी इस हद तक की सेठ की पत्नी के साथ हम बिस्तर हो और सेठ के धंधे पर कब्जा करने के लिए उसकी पत्नी के साथ मिलकर सेठ को ही मौत के घाट उतार दे। ऐसा ही मामला राजस्थान के पाली जिले से सामने आया है।
पाली जिले के सोजत थाना इलाके का मामला
राजस्थान के पाली जिले के सोजत थाना इलाके में बीते दिनों हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक की पत्नी और मुनीम को पुणे जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी सुकीया और उसके प्रेमी मुनीम अशोक को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मिलकर कमलेश कलाल की हत्या कर दी थी। सुकीया और अशोक के बीच पिछले लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे। जिन्होंने कमलेश को रास्ते से हटाने और उसके RO प्लांट पर कब्जा करने की नीयत से हत्या कर दी थी।
बॉडी लावारिस हालत में मिली थी
इस हत्या की वारदात को 9 फरवरी को अंजाम दिया गया। दरअसल कमलेश की बॉडी लावारिस हालत में मिली थी। इसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए धरना भी दिया था। इस मामले में मृतक की पत्नी और मुनीम पर फरार थे। दोनों के पीछे लगी रही।
मर्डर का कनेक्शन RO प्लांट से था
दोनों ने पहले तो कमलेश को मारा और फिर उसके शव को जमीन में करीब 3 फीट नीचे दबा दिया। लेकिन बाहर उंगलियां दिखने पर चरवाहे ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। दोनों का प्लान था की हत्या के बाद कुछ समय तो फरार रहेंगे और फिर वापस आकर कमलेश के RO प्लांट पर कब्जा करेंगे। लेकिन पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।