सार
जयपुर. वैलेंटाइन वीक में राजस्थान के एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक बिजनेसमैन प्रेमी अपनी आदिवासी लड़की के प्यार में पड़ उससे मिलने के लिए गया था। लेकिन उसकी हत्या हो गई। मंगलवार रात उसका शव पिंडवाड़ा.उदयपुर हाईवे पर मोरस गांव की पहाड़ियों में सड़ी.गली हालत में मिला, जबकि उसकी कार 40 किलोमीटर दूर उदयपुर के जंगलों में बरामद हुई। कल रात पुलिस ने केस दर्ज किया है और अब जांच की जा रही है। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर सुरेश कुमार देवासी 30 के रूप में हुई है। जो पाली जिले के सुमेरपुर से 8 फरवरी को रहस्यमय तरीके लापता हुए थे।
पाली के गांव पुराड़ा से निकला और प्रेमिका के पास पहुंचा
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरेश का अफेयर एक आदिवासी युवती से था। 8 फरवरी को जब वह अपने गांव पुराड़ा से निकला, तो प्रेमिका ने ही उसे जंगल में बुलाया था। लेकिन वहां पहुंचते ही लड़की के रिश्तेदारों ने उसे गोली मार दी। पोस्टमार्टम में सुरेश के शरीर पर तीन गोलियों के निशान मिले, जबकि एक गोली अभी भी सीने में फंसी हुई थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि वारदात में पिस्टल का इस्तेमाल हुआ या देसी कट्टा।
यह भी पढ़ें-मां-बहन और चाचा की पड़ी थीं लाशें, बिलख रहा था डेढ़ साल का बच्चा, थानेदार ने जीता दिल
हत्या के बाद उदयपुर की पहाड़ियों में छिपाया था शव
हत्या के बाद अपराधियों ने सुरेश के शव को जंगल में फेंक दिया और उसकी कार को 40 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले की पहाड़ियों में छिपा दिया। हत्यारों ने सुरेश के दस्तावेज भी शव से 1 किलोमीटर दूर फेंक दिए, ताकि पहचान में देर लगे। वह पाली का रहने वाला था। उसकी लाश सिरोही जिले में मिली और कार उदयपुर शहर में सुनसान इलाके में खड़ी बरामद की गई। मामले की जांच में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे बुधवार देर रात तक पूछताछ जारी थी। पुलिस प्रेम प्रसंग, लूट और रंजिश, तीनों एंगल से जांच कर रही है।
पाली पुलिस के लिए चैलेंज है यह मामला
सुरेश के परिजनों के अनुसार ने पुलिस को बताया कि वह आठ फरवरी को घर से निकला था। उसके पास कुछ दस्तावेज भी थे। कुछ घंटों के बाद उसका फोन बंद हो गया। उसके बाद पांच दिन बाद उसकी लाश पहाड़ी से मिली है। वह पूरी तरह से सड़ चुकी थी। उसकी गुमशुदगी पाली में दर्ज थी। पुलिस उसे तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़ें-इन 3 महिलाओं का पाप इतना बड़ा, पुलिस को छिपाना पड़ा मुंह, X-ray रिपोर्ट Shocking