सार

Rajasthan Accident : राजस्थान के देसूरी नाल में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रही बस पलटने से 30 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल। एक बच्चे का हाथ कट गया और दो की हालत गंभीर।

पाली, राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस का बड़ा एक्सीडेंट (big bus accident) हो गया। यह हादसा पाली देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग पर आधी रात के बाद हुआ। जहां बस पंजाब मोड़ पर ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई, जिससे 46 यात्रियों में से 30 से अधिक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

महाकुंभ से खुशी-खुशी स्नान कर लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री अहमदाबाद से प्रयागराज महाकुंभ के दर्शन कर लौट रहे थे। वे तखतगढ़ के पास स्थित अपने गांव कोसेलाव जा रहे थे। सुरक्षित सफर के लिए उन्होंने रणकपुर घाटी के बजाय देसूरी नाल मार्ग चुना, लेकिन पंजाब मोड़ पर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें-कौन है यह बिजनेसमैन, जिसने महाकुंभ में प्रसाद की तरह बांटी चांदी, खाली हुए कई शोरूम

सीरियस हालत में मरीज राजसमंद किए  रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही चारभूजा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को चारभूजा अस्पताल में भर्ती कराया। चारभूजा थानाधिकारी प्रीति रतनु के अनुसार, 18 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को राजसमंद रेफर किया गया है। आठ अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

महाकुंभ से लौटने वाले हादसे के शिकार लोगों की लिस्ट

गंभीर घायलों में 10 वर्षीय ओम का दाहिना हाथ कट गया, वहीं एक अन्य व्यक्ति को सिर में गहरी चोट लगी है। अन्य घायलों में आशिका, तमन्ना, मथुराबेन, भोमाराम, सुमेर सिंह, पार्वती, संगीता, फाल्गुनी, ज्योति, राजूभाई, नीलम, प्राची, भावेश, प्यारी देवी, दाकू देवी, निमित, जशोदा और मूली देवी शामिल हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष बढ़ गया है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में एक स्कूली बस के पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-'यही देखना बाकी था, Elvish Yadav और इस दिग्गज नेता की आई ऐसी तस्वीर, मच गया बवाल