सार

operation sindoor live updates :भारत ने ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए एयर स्ट्राइक किया। भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद आतंकियों से बदला ले लिया है।

जोधपुर. operation sindoor live updates : भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। भारत ने इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया। वहीं इस स्ट्राइक के बाद पाक सीमा से लगने वाली राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों को हाई अलर्ट कर दिया गया। जोधपुर-बीकानेर की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं।

आतंकी ठिकाना बहावलपुर राजस्थान बॉर्डर से इतनी सी दूर

दरअसल, पाकिस्तान में जिस जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के बहावलपुर वाले ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया है वह राजस्थान के इंटरनेशनल बॉर्डर से महज 100 किलोमीटर ही दूरी पर है। जिसे देखते हुए भारत सरकार और राजस्थान प्रशासन ने मिलकर एयर इंडिया ने दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है।

12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली सभी उड़ानें कैंसिल

बता दें कि एयर इंडिया ने फिलहाल स्थिति को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक जोधपुर आने या जाने वाली सभी उड़ानें कैंसिल की हैं। शाम तक फ्लाइट्स शुरू भी की जा सकती हैं। वहीं इंडिगो की भी बीकानेर की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा है। उन्होंने कैंसिल कर दी हैं।

भारत माता के जयकारों की गूंज उठा राजस्थान

बता दें कि जैसे ही राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में लोगों ने देर रात फाइटर जेट्स की आवाजें सुनी तो पहले तो वह सहम गए। लेकिन जब सुबह पता चला कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला एयर स्ट्राइक किया है तो खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें' भारत माता की जय के साथ लिखा-'शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। ‘’विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥"