सार

कोटा में एक और नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। यह 15 दिनों में छठी आत्महत्या है, जिससे चिंता बढ़ गई है। गुजरात की रहने वाली छात्रा 6 महीने पहले कोटा आई थी।

कोटा (राजस्थान). कोटा में फिर मौत की खबर आई है। यह 15 दिन के दौरान छटा सुसाइड है । नीट की तैयारी करने वाली एक स्टूडेंट ने अपने पीजी में जान दे दी ‌ मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है‌ सवेरे करीब 10:30 बजे पुलिस को इसकी जानकारी मिल सकी है। लड़की 23 साल की थी और गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाली थी। वह 6 महीने पहले ही डॉक्टर बनने के लिए कोटा आई थी‌ उसका नाम अफसा शेख था ।

अफसा शेख के पंखे से क्यों नहीं लगी थी हैगिग डिवाइस

जवाहर नगर पुलिस ने बताया आज सवेरे जब देर तक अफसा ने कमरा नहीं खोला। तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया । इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो पता चला अफसा शेख पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने बताया पंखे पर हैगिग डिवाइस नहीं लगा हुआ था ।

कोटा में 15 दिन के दौरान यह छटा सुसाइड

परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग अहमदाबाद से रवाना हो गए हैं ‌ कोटा में 15 दिन के दौरान यह छटा सुसाइड है। यह सिलसिला 7 जनवरी से शुरू हुआ था। जब जेईई की तैयारी करने वाले हरियाणा के नीरज ने जान दी थी। अगले ही दिन मध्य प्रदेश के अभिषेक ने फांसी लगाई थी। वह भी इंजीनियरिंग करने आया था‌ उसी दिन यह कोचिंग टीचर ने भी मौत को गले लगाया था‌। 16 जनवरी को उड़ीसा का अभिजीत, 17 जनवरी को बूंदी जिले के छात्र ने जान दे दी थी ‌। अब अफसा ने मौत को गले लगाया है।

 

यह भी पढ़ें-'भतीजे मेरे पति को मार दो तुम्हें आज बेडरूम में एंट्री,बीवी की हवस होश उड़ा देगी