- Home
- States
- Rajasthan
- पहलगाम में मारे गए नीरज के आखिरी दर्शन करने उमड़ा जयपुर, देखिए अंतिम संस्कार के पहले की PHOTOS
पहलगाम में मारे गए नीरज के आखिरी दर्शन करने उमड़ा जयपुर, देखिए अंतिम संस्कार के पहले की PHOTOS
Neeraj Udhwani Last Rites live Update : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल समेत कई मंत्री और पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता पहुंचे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नीरज को भारी मन से दी अंतिम विदाई
जयपुर, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी का आज यहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। झालाना स्थित श्मशान घाट पर नम आंखों और भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई देने पूरा जयपुर पहुंचा था।
सीएम भजनलाल ने मां के आंसू पोछे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ नीरज के घर पहुंचकर उनकी मां ज्योति उधवानी को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम मां के आंसू पोंछते रहे।
र्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही पत्नी
इस हृदयविदारक दृश्य में, नीरज की पत्नी आयुषी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटी रहीं और उन्हें मुश्किल से परिजनों ने अलग किया। आयुषी की आंखों से बहते आंसू इस दुखद घड़ी की गहराई को बयां कर रहे थे।
नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने उस समय हमला कर दिया था जब नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इस बर्बर हमले में आतंकियों ने आयुषी के सामने ही नीरज को गोली मार दी थी। बुधवार रात करीब 8:15 बजे इंडिगो की उड़ान से नीरज का पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया।
अशोक गहलोत भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नीरज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। गहलोत कांग्रेसी नेताओं के साथ नीरज को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह उनके आवास पर पहुंचे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
सीएम भजनलाल शर्मा ने नीरज को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। इस दौरान नीरज की पार्थिव देह के बिलखती मां के भी आंसू पोंछे।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंची
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी नीरज को अंतिम श्रद्धांजलि पहुंची। साथ ही उन्होंने भी परिवार को ढांढस बंधाया।