सार

नागौर में एक रिटायर्ड टीचर ने अपनी भांजी की शादी में दो करोड़ से ज़्यादा का मायरा दिया। इसमें नकद, सोना-चांदी, ज़मीन-जायदाद और ढेरों उपहार शामिल थे। शादी में 250 से ज़्यादा गाड़ियों का काफिला भी देखने को मिला।

 मामा ने भांजी की शादी में दिया 2 करोड़ का गिफ्ट, 250 कारों में आए थे मेहमान 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में पिछले साल एक किसान परिवार ने बेटी की शादी से पहले आठ करोड़ का मायरा भरा था। इसी तरह का एक और मामला फिर से नागौर से सामने आया है। नागौर में एक परिवार ने फिर से दो करोड़ का मायरा भरा है।

एक बेटा डॉक्टर और दूसरा विदेश में बड़ा कारोबारी

दरअसल जिले के बुरड़ी कस्बे में रहने वाले रिटायर टीचर रामनारायण झाड़वाल ने अपनी बेटी की शादी में दो करोड़ से भी ज्यादा का मायरा भरा है। डेह तहसील में स्थित कस्बे में रहने वाले रामनारायण के दो बेटे हैं। एक बेटा डॉक्टर और दूसरा विदेश में बड़ा कारोबारी है। दोनों ने मिलकर अपनी बहन संतोष की शादी नजदीक ही गांव में रहने वाले मनीराम ढाका से की है। शादी से पहले दो करोड़ से भी ज्यादा का मायरा भरा है। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ वहां आ पहुंची।

एक करोड़ कैश, 25 तोला सोना और 5 किलो चांदी के अलावा बहुत कुछ

इस मायरे में एक करोड़ रुपए कैश, पच्चीस तोला सोना, पांच किलो चांदी, इसके अलावा एक सौ चालीस सिक्के, नागौर जिले की पॉश कॉलोनी में लाखों रुपए कीमत का भूखंड, बाजरे से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली, खेती की जमीन, करीब पांच सौ लोगों के कई जोड़े कपड़े, बेटी के लिए हजारों रुपयों कीमत के लहंगे, जवाई के लिए महंगे सूट और कार दी हैं। सभी मेहमान कारों में आए थें। एक साथ करीब दो सौ पचास कारें आकर रूकी और उसके बाद उपहार और मायरा दिया गया। इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में है।