rajasthan news : चित्तौड़गढ़ में मिस्टर राजस्थान रहे फिटनेस ट्रेनर जैकी का शव उनके जिम में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
rajasthan news : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। “वॉरियर फिटनेस जिम” के संचालक और बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुके जय किशन लोठ उर्फ जैकी (42) का शव उनके ही जिम में फंदे से लटका मिला। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग की है, जहां रोजाना की तरह जब लोग सुबह एक्सरसाइज के लिए पहुंचे, तो उन्होंने जैकी को फंदे से लटका देखा। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू की।
बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में जीत चुका था गोल्ड मेडल
एसआई मदनलाल जगत ने बताया कि जैकी जिम की छत पर लगे हुक में रस्सी से लटके मिले। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल जब्त कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। जैकी सिर्फ एक बॉडीबिल्डर ही नहीं, बल्कि फिटनेस जगत में एक प्रेरणा थे। उन्होंने मिस्टर चित्तौड़गढ़ और मिस्टर राजस्थान के खिताब अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने जिला और राज्य स्तर पर कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी हासिल किए थे।
फिटनेस जगत में एक प्रेरणा मिस्टर राजस्थान
वे बच्चों और युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करते थे और उनकी गिनती बेहतरीन ट्रेनरों में होती थी। जैकी को बास्केटबॉल और स्केटिंग में भी दिलचस्पी थी, और वे एक ऑलराउंड खिलाड़ी माने जाते थे।
जयपुर से लेकर चित्तौड़गढ़ तक शौक की लहर
परिवार में पत्नी और 12 वर्षीय बेटी है। उनके माता-पिता पूर्व सफाईकर्मी रहे हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जैकी की असमय मौत से परिवार और जानने वालों में शोक की लहर है। पुलिस मानसिक तनाव, पारिवारिक विवाद या किसी अन्य कारण से आत्महत्या की संभावना की जांच कर रही है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन मिस्टर राजस्थान की अचानक हुई मौत से जयपुर से लेकर चित्तौड़गढ़ तक शौक की लहर है।