सार

जैसलमेर में 5 हजार करोड़ के MOU के साथ दुनिया का सबसे बड़ा खजूर फार्म, सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसोर्ट, और ग्लोबल सुपर विलेज बनने जा रहा है, जिससे 2027 तक 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

जैसलमेर. जैसलमेर जिसे स्वर्णनगरी और राजस्थान के रेगिस्तान के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब इस जैसलमेर की दशा बदलने वाली है। यहां के रेगिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा खजूर का फार्म तैयार होने वाला है। इतना ही नहीं यहां आप स्पोर्ट्स राइडिंग, बैलून राइड का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

जैसलमेर के लिए 5 हजार करोड़ का MOU साइन

हाल ही में राइजिंग राजस्थान इवेंट में जयपुर की एक कंपनी ने सरकार से 5 हजार करोड़ का MOU किया है। इसके तहत जैसलमेर में सुपर लग्जरी एडवेंचर रिसोर्ट बनाया जाएगा। जिसमें यह सभी आकर्षक एक्टिविटी शामिल होगी। MOU के अनुसार पर्यटन के मामले में तो जैसलमेर आगे बढ़ेगा ही। इसके साथ ही करीब 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह MOU करने वाली कंपनी वर्तक इंफ्रास्ट्रक्चर है। 2027 तक वह अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लेगी।

सुपर विलेज और कई वर्ल्ड क्लास होटल भी होंगे तैयार

करीब 10 हजार एकड़ जमीन पर यह तमाम काम होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत यहां ग्लोबल सुपर विलेज और कई वर्ल्ड क्लास होटल और रिसॉर्ट भी तैयार होंगे। यदि 2027 तक राजस्थान के जैसलमेर में यह प्रोजेक्ट पूरा होता है तो दुबई से भी ज्यादा खूबसूरत राजस्थान का जैसलमेर नजर आएगा।