सार

जयपुर ग्रामीण में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 11 साल के आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, पुलिस तलाश में जुटी। बच्ची का जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है । जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली ढाई साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उसके साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 11 साल के लड़के ने रेप किया और उसके बाद बुरी हालत में उसे वहीं छोड़कर वह लापता हो गया। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।

मासूम सर्जरी यूनिट में एडमिट

पुलिस ने बताया बच्ची को जयपुर शहर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसे सर्जरी यूनिट में रखा गया है और साइकाइट्रिक डॉक्टर की टीम भी उसे पर नजर रख रही है। वह अपनी मां के साथ है।

जिस 11 साल के बेटे को समझा था बेटा, वही बन गया हैवान

गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बताया बच्ची के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं । वह शनिवार सवेरे मजदूरी पर चले गए थे । उनके पड़ोस में रहने वाले दंपति भी मजदूरी का काम करते हैं । वे भी शनिवार को मजदूरी पर चले गए थे । उसके बाद हर रोज की तरह बच्ची को पड़ोस में रहने वाले मजदूर दंपति के बेटे के पास छोड़ गए थे । बेटे की उम्र 11 साल है । शनिवार दोपहर में उसने बच्ची के साथ रेप किया। जब उसे काफी दर्द हुआ तो उसे अपने पास ही सुला लिया। शाम को जब उसके माता-पिता आए तो बच्ची को उनके पास भेज दिया ।

खून से लथपथ मासूम सिर्फ रोए जा रही थी 

बच्ची खून से लथपथ थी और लगातार रोए जा रही थी । उसे तुरंत निजी अस्पताल में दिखाया गया । वहां से उसे जेके लोन अस्पताल में रेफर कर दिया गया । वहीं से गोविंदगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई और कल शाम को मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी लड़का गायब है ।