Big accident in Tonk : टोंक में बनास नदी में नहाते समय 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 अभी भी लापता हैं। जयपुर से पिकनिक मनाने आए युवकों की यह दर्दनाक घटना स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Big accident in Tonk : राजस्थान के टोंक जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब जयपुर से आए 11 युवक बनास नदी में नहाने उतरे और तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में 8 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अब भी लापता हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। घटना टोंक जिले के बनास नदी किनारे हुई, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए ये सभी युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी युवक नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और अचानक बहाव तेज हो गया। कुछ युवक मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

8 शवों को निकाला…बाकी की तलाश जारी

स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। अब तक 8 शव नदी से बाहर निकाले जा चुके हैं, जिन्हें टोंक जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। माहौल गमगीन हो गया है।

जयपुर और टोंक जिले के रहने वाले थे सभी दोस्त

मृतकों की पहचान जयपुर और टोंक जिले के रहने वाले युवकों के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।

टोंक बनास नदीं ने दिलाई कई हादसों की याद

इस हादसे ने एक बार फिर याद दिलाया है कि नदी या तालाब जैसे प्राकृतिक जलस्रोतों में नहाने के दौरान सतर्कता बेहद जरूरी है। प्रशासन ने भी अपील की है कि मानसून के दौरान या गर्मियों में ऐसे स्थलों पर जाने से पहले सुरक्षा के सभी उपाय करें।