सार
महाशिवरात्रि 2025 पर जयपुर का प्रसिद्ध एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर बंद रहेगा। जानिए मंदिर बंद होने की वजह, भक्तों की प्रतिक्रिया और इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में।
जयपुर। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर देशभर के शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं। मंदिरों में लंबी कतारें लगती हैं और विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन जयपुर में स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर इस साल भी भक्तों के लिए बंद रहेगा। इससे श्रद्धालुओं में गहरी निराशा है।
तीन साल से बंद हैं मंदिर के द्वार
मोती डूंगरी स्थित यह प्राचीन मंदिर साल में सिर्फ एक बार महाशिवरात्रि पर खोला जाता था। लेकिन कोविड-19 के समय से इसे बंद कर दिया गया था और तब से इसे फिर से नहीं खोला गया। मंदिर प्रशासन का कहना है कि कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इस वर्ष भी मंदिर के कपाट नहीं खुलेंगे।
मंदिर बंद होने की वजह क्या है?
मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे नोटिस के मुताबिक, जयपुर राजपरिवार के आदेशानुसार मंदिर को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा। महाराज विजय सिंह के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि यह निर्णय प्रशासनिक और परंपरागत कारणों से लिया गया है।
यह भी पढ़ें… यहां एक तरफ मजार, तो दूसरी ओर मंदिर- एक ही व्यक्ति करता है सेवा, जानिए रोचक तथ्य
भक्तों की भावनाएं आहत!
श्रद्धालुओं को हर साल महाशिवरात्रि पर इस मंदिर के खुलने का इंतजार रहता था, लेकिन इस बार भी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। कई भक्तों का कहना है कि शिवलिंग के दर्शन से शांति और समृद्धि मिलती है, इसलिए मंदिर को खोला जाना चाहिए।
एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर का महत्व
यह मंदिर जयपुर के निर्माण से भी पहले का माना जाता है। मंदिर में भगवान शिव का प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, लेकिन वर्षों पहले अन्य मूर्तियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं। यही कारण है कि यहाँ पूजा-अर्चना केवल जयपुर राजपरिवार द्वारा की जाती है।
क्या भविष्य में खुलेगा मंदिर?
मंदिर प्रशासन की ओर से इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा फिर से शुरू होगी और वे महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें… दोस्त के प्राइवेट पार्ट में एयर कम्प्रेशर से भरी हवा-आतें फटीं, लिवर डैमेज और...