सार

कोटा में वेलेंटाइन वीक के दौरान एक युवक ने खुद पर चाकू से हमला कर लिया। प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस घटना के बाद युवक ICU में भर्ती है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में वेलेंटाइन वीक के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के रंगपुर पुलिया के पास एक युवक ने अचानक खुद के पेट में चाकू घोंप लिया। वह खून से लथपथ हालत में गिर पड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल युवक को गंभीर स्थिति में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ICU में शिफ्ट कर दिया है।

कोटा के भीमगंज इलाके की है यह खौफनाक वारदात

भीमगंज मंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे हुई। 30 वर्षीय रजत पांडे, जो कैलाशपुरी का रहने वाला है, अपने दोस्तों के साथ अन्नपूर्णा रसोई में खाना खाने आया था। खाना खाने के बाद वह रंगपुर पुलिया के नीचे किसी से फोन पर बात कर रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, बात करते-करते वह अचानक गुस्से में आ गया और खुद के पेट में चाकू घोंप लिया!

पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश!

पुलिस जांच में सामने आया कि रजत किसी युवती से प्रेम करता था और पहले भी तीन साल पहले उसने अपनी कलाई की नसें काटने की कोशिश की थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, फोन पर बहस के बाद उसने गुस्से में यह खौफनाक कदम उठाया।

 कोटा के एमबीएस अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

रजत को तुरंत एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई। उसे ICU में शिफ्ट कर दिया गया है और फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले में युवक का बयान दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर फोन पर ऐसी क्या बात हुई, जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया?

कौन थी कॉल पर? जिसके कारण खुद पर बरसाए चाकू

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की कॉल किससे हो रही थी और क्या उसने आत्महत्या की कोशिश की, या फिर उसे किसी ने ऐसा करने के लिए मजबूर किया? युवक के फोन की काल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की प्यार की चाहत में मौत, वैलेंटाइन वीक की सबसे दर्दनाक खबर: