सार

पुलवामा हमले में शहीद हेमराज मीणा की बेटी रीना की शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मायरा लेकर पहुंचे। उन्होंने 6 साल पहले शहीद की पत्नी से भाई बनकर साथ देने का वादा किया था, जिसे निभाया।

कोटा. साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में राजस्थान के सांगोद के रहने वाले सैनिक हेमराज मीणा शहीद हो गए। अब उनकी बेटी रीना की शादी हुई। इस शादी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल होने के लिए पहुंचे। जिन्होंने शादी में मायरा भी भरा।

ओम बिरला ने 6 साल पहले किया था वो एक वादा

2019 में जब हेमराज शहीद हुए तो उसके अंतिम संस्कार में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे थे। जिन्होंने शहीद वीरांगना मधुबाला को वचन दिया था कि वह हमेशा उसके लिए हर सुख-दुख में भाई बनकर खड़ा रहेंगे। अब जब भांजी रीना की शादी हुई तो उसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मायरा लेकर पहुंचे।

वीरांगना के भाई बन गए लोकसभा स्पीकर

6 साल से शहीद वीरांगना मधुबाला राखी के मौके पर अपने भाई लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को राखी भी भेजती है। मधुबाला और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के परिवार में कोई भी कार्यक्रम होता है तो दोनों परिवार एक दूसरे को आमंत्रित भी करते हैं।

इंस्टाग्राम बिरला ने शेयर की फोटो

रीना की शादी में शामिल होने की फोटो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपलोड की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि शहीद हेमराज मीणा और बहन वीरांगना मधुबाला की बेटी रीना की शादी के शुभ अवसर पर मायरा भरने का सौभाग्य मिला है। मन गर्व और आनंद से अभिभूत है।

जब बिरला कोटा आते तो वीरांगना के घर जरूर जाते

स्थानीय लोग बताते हैं कि जब स्पीकर ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आते हैं तो कई बार वह बहन वीरांगना मधुबाला के घर पर भी जाते हैं। जब भी कोई त्यौहार होता है तो उनके यहां मिठाई भी भेजी जाती है।