सार

कोटा में एक कोचिंग छात्र का अपहरण कर उससे हर महीने 5 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई। छात्र को हॉस्टल से जबरन कार में बिठाकर ले जाया गया और चाकू की नोक पर धमकाया गया।

कोटा. राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग छात्र के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी हेज़ल गंगवाल को उसके हॉस्टल से जबरन कार में बैठाकर बदमाशों ने हाईवे पर ले जाकर चाकू और तलवार की नोक पर हर महीने 5 हजार रुपए देने की धमकी दी। घटना 21 जनवरी शाम 6 बजे की है। लेकिन अब सामने आ सकी है।

पीड़ित पर ने कोटा पुलिस को दिखाया शाकिंग CCTV

घटना से डरा छात्र दो दिनों तक अपने कमरे में बंद रहा। जब उसकी अनुपस्थिति पर हॉस्टल संचालक ने माता.पिता को सूचित किया, तो वे तुरंत दिल्ली से कोटा पहुंचे। परिजनों ने विज्ञान नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्र के परिजनों ने बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है। फुटेज में बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो कार में छात्र को जबरन ले जाते दिखाई दे रहे हैं। छात्र का कहना है कि अपहरण करने वालों में से दो लड़के पहले उसी कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे।

छात्र के पेट पर चाकू रखकर करते थे डिमांड

हेज़ल ने बताया कि हाईवे पर ले जाकर बदमाशों ने उसके पेट पर चाकू रखकर हर महीने 5 हजार रुपए देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे। जब छात्र ने पैसे देने की हामी भरी, तब उसे हॉस्टल के पीछे गली में छोड़ दिया गया।

एक डर से परिवार ने किसी को नहीं बताई ये बात

छात्र की मां किरण गंगवाल ने कहा कि घटना के बाद बेटे ने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। जब वे थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया। हेज़ल की मां ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर वह बेहद घबरा गई। रास्ते भर रोते हुए कोटा पहुंची। परिजनों ने आरोपियों की पहचान कर पुलिस को नामजद रिपोर्ट सौंपी है। विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-मां अपने लवर के साथ बेटी से बनवाती संबंध, बिस्तर का सच होश उड़ा देगा