सार

Kota News : राजस्थान के कोटा से एक शाकिंग खबर सामने आई है। जाहं एक युवक को उसके ही द्वारा किया गया छोटा सा मजाक भारी पड़ गया। युवक के प्राइवेट पार्ट से खीरा निकला है…

कोटा. राजस्थान के कोटा (Kota News) शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना (shocking stories) सामने आई है। रंगबाड़ी इलाके में एक युवक की मजाक-मजाक में की गई हरकत उसे भारी पड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। युवक ने अपने मलद्वार में खीरा डाल लिया, जो अंदर फंस गया। स्थिति बिगड़ने पर उसे तुरंत महावीर भीम सिंह (MBS) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

मजाक बना आफत, खतरे में युवक की जिंदगी

मिली जानकारी के अनुसार, युवक मोहित महावर अपने घर में अकेला था। इस दौरान उसने मजाक में एक खीरा अपने मलद्वार में डाल लिया, लेकिन यह अंदर चला गया और उसे बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। घबराए परिवारवालों ने उसे तुरंत MBS अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया।

खीरा युवक की आंतों में जाकर जा फंसा…

डॉक्टरों के मुताबिक, खीरा आंतों के पास फंस गया है, जिससे युवक को काफी परेशानी हो रही है। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल राहत के लिए दवाइयां दी हैं, लेकिन बिना ऑपरेशन के खीरा निकालना संभव नहीं लग रहा। चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी ताकि किसी भी गंभीर जटिलता से बचा जा सके।

एक्सपर्ट बोले-ऐसी घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शरीर के लिए खतरनाक हो सकती हैं। किसी भी बाहरी वस्तु को मलद्वार या अन्य संवेदनशील अंगों में डालने से गंभीर चोट या संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसी हरकतें जानलेवा भी हो सकती हैं, इसलिए लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।

जरा से मजाक मौत पहुंच गया!

यह घटना मजाक से शुरू हुई लेकिन गंभीर समस्या में बदल गई। डॉक्टर लगातार युवक की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही ऑपरेशन कर खीरा निकालने की योजना बना रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि ऑपरेशन सफल रहेगा और युवक की स्थिति में सुधार होगा।