सार
कोटा (राजस्थान). कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के भदाना इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें दो युवकों के शव नहर में तैरते हुए मिले। दोनों युवकों की पहचान सत्येंद्र और मनोज के रूप में हुई है, जो आईआरसीटीसी की कैटरिंग सेवा में काम करते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक शराब के नशे में पुलिया से गिर गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हुई है।
मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना के रहने वाले थे
घटना की जानकारी पुलिस को रात 9:45 बजे मिली, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नहर में शव तैरते देखे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को नहर से बाहर निकाला और उनकी पहचान की। पुलिस अधिकारी रामस्वरूप मीणा के अनुसार, दोनों युवक मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना के रहने वाले थे और कोटा में स्थित आईआरसीटीसी की कैटरिंग कंपनी में काम कर रहे थे। उनकी ड्यूटी रात 6 बजे से सुबह 4 बजे तक थी, लेकिन ड्यूटी पर जाने के बजाय दोनों युवक शाम को 4 बजे भदाना चौराहे के पास पुलिया पर बैठकर शराब पीने लगे थे।
शराब पीने के बाद दोनों नहर में जा गिरे
पुलिस ने बताया कि मृतकों की एक-एक चप्पल पुलिया पर मिली और वहां शराब के दो पव्वे भी पाए गए, जो यह संकेत देते हैं कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। प्रथम दृष्टया यह लगता है कि शराब पीने के बाद दोनों युवक नहर में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, घटना के समय किसी ने इन्हें गिरते हुए नहीं देखा, लेकिन देर रात शवों को देखा गया। मृतक मनोज के साले व कंपनी के सुपरवाइजर वासुदेव ने इस मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि दोनों युवक कैसे नहर में गिरे और उनकी मौत के अन्य कारण क्या हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-अजीबोगरीब घटना: टॉयलेट करते लग गया 15 लाख झटका, पुलिस बोली-सावधानी बरतनी थी