सार
कोटा. ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले ओम प्रकाश बेहरा ने जेईई मेंस 2025 में 300 में से 300 अंक हासिल कर परफेक्ट स्कोर बनाया है। सोशल मीडिया पर लगातार टॉपर के बारे में बात हो रही है। इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत, अनुशासन और माता.पिता का त्याग छिपा है। ओम पिछले तीन साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे थे, जहां उनकी मां स्मिता रानी भी उनके साथ थीं। वे लेक्चरर के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन बेटे की पढ़ाई के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कोटा आ गईं।
10वीं के बाद ओडिशा से कोटा आया था ओम प्रकाश
ओम प्रकाश ने बताया कि एक परिचित ने उन्हें कोटा के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि कोटा में बेहतरीन फैकल्टीए स्टडी मटेरियल और पढ़ाई का माहौल मिलता है। 10वीं के बाद जब वे कोटा आए थे, तब यह नहीं सोचा था कि वे परफेक्ट स्कोर बनाएंगे, लेकिन उनका लक्ष्य जेईई मेन और एडवांस्ड दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन करना था। अब जब जेईई मेन क्लियर हो गया है, तो उनका अगला लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है।
JEE टॉपर का सबसे बड़ा सीक्रेट है मोबाइल ना होना
ओम की सफलता में उनके परिवार की भी अहम भूमिका रही। उनकी मां ने नौकरी छोड़कर कोटा में उनका साथ दिया, जबकि पिता कमलकांत बेहराए जो ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं। उन्होंने अपना ट्रांसफर दिल्ली करवा लिया ताकि वे अपने बेटे के करीब रह सकें। इन सबके अलावा सबसे बड़ा एक और सीक्रेट है और वह फोन नहीं रखना। ओम ने बताया कि उन्होंने मोबाइल से दूरी बनाए रखी है ताकि उनका ध्यान न भटके। वे रोजाना 8.9 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे और जब ब्रेक की जरूरत होती, तो बैडमिंटन खेलते या नोवेल्स पढ़ते थे।
यह भी पढ़ें-JEE मेन्स में 300/300: दिल छू लेगा टॉपर बेटे की सफलता के लिए मां-बाप का त्याग