सार

JEE mains result 2025 : जेईई मेन 2025 में कोटा के पांच छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर इतिहास रचा है। राजस्थान के इन छात्रों ने देश भर में टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। जिसमें टॉपर ओमप्रकाश बेहरा शामिल हैं।

जयपुर, एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने JEE mains result 2025 के जनवरी सेशन का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष की परीक्षा में कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है, जिनमें से राजस्थान के पांच छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। राजस्थान ने इस बार सबसे अधिक 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले छात्रों का रिकॉर्ड बनाया है, जिससे राज्य में शिक्षा प्रणाली की उत्कृष्टता एक बार फिर साबित हुई है। बताया जा रहा है कि पांच छात्रों में से चार एक ही कोचिंग के एक ही बैच के और एक ही क्लास के पढ़ने वाले हैं।

JEE mains टॉप स्कोरर्स की सूची में राजस्थान का दबदबा

जेईई मेन 2025 के परिणामों में 44 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 14 छात्रों में से राजस्थान के आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओमप्रकाश बेहरा का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त कर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें-JEE मेन्स में 300/300: दिल छू लेगा टॉपर बेटे की सफलता के लिए मां-बाप का त्याग

JEE mains टॉपर ओमप्रकाश बेहरा सफलता की मिसाल

ओमप्रकाश बेहरा इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर्स में से एक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का मुख्य मंत्र कड़ी मेहनत और अनुशासित अध्ययन रहा। उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने शिक्षकों की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया। ओमप्रकाश का मानना है कि हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करने से सुधार संभव होता है। ओमप्रकाश ने बताया कि जेईई मेन की तैयारी के लिए समय प्रबंधन और लगातार अभ्यास बेहद जरूरी है। उनके अनुसार क्लास नोट्स और एनसीईआरटी की किताबों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। रोजाना कम से कम 6.8 घंटे की पढ़ाई अनिवार्य है। टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट से समय प्रबंधन और प्रश्न हल करने की गति में सुधार होता है। जो हो चुका है, उस पर पछताने की बजाय वर्तमान में ध्यान देना चाहिए। साथ ही फोन से पूरी तरह से दूरी बनाने की सख्त जरूरत है।

यह भी पढ़ें-यहां NEET-JEE, UPSC और बैंकिंग-पुलिस की फ्री कोचिंग, एक ऐप्लिकेशन से बचाएं लाखों