सार
कोटा. कपड़ों के नीचे दबने से पति - पत्नी की चली गई जान, कमरे के अंदर का नजारा रौंगड़े खड़े करने वाला था कोटा खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। जिले के नयापुरा इलाके में स्थित गुजराती बस्ती के मुखिया और उनकी पत्नी की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुई है। आज दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जा रहा है। हादसा सवाई माधोपुर जिले में हुआ है। कल रात ही दोनों के शव कोटा पहुंचाए गए हैं। सवाई माधोपुर जिले की पुलिस इस केस की जांच कर रही है।
कोटा में गुजराती बस्ती के रहने वाले थे
दरअसल 60 साल के राजू गुजराती और 58 साल की उनकी पत्नी नर्मदा गुजराती कोटा में गुजराती बस्ती के रहने वाले थे। वे पुराने कपड़े लेकर बर्तन देने का काम करते थे। उनके कोटा के अलावा अन्य कई शहरों में भी काम था। सवाई माधोपुर जिले में उनका पुश्तैनी मकान था। वे पंद्रह दिन पहले किसी काम से वहां गए थे। मकान में साफ सफाई के बाद उसे लॉक कर वापस आ रहे थे। अपने साथ वे कपड़ों की भारी पोटलियां ला रहे थे। उन्होनें सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ही एक होटल में किराये का कमरा लिया था।
14 फरवरी वेलेंटाइन की रात के लिए होटल की बुक
14 फरवरी वेलेंटाइन की रात वे अपने कमरे में सो रहे थे और वहीं पर पोटलियां रखी हुई थीं। पंद्रह को सवेरे नौ बजे तक भी वे नहीं जागे तो कर्मचारियों ने उनका कमरा खोला। अंदर के हालात देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। पता चला कि पोटलियों के नीचे दबने से उनका दम घुट गया। कल दोपहर में उनके परिजनों को सूचना मिली और बाद में कल रात शवों को कोटा लाया गया है। जानकारी में सामने आया कि राजू गुजराती गुजरात के अहमदाबाद में स्थित चरारा गांव के सरपंच भी थे। कभी राजस्थान तो कभी गुजरात उनका आना-जाना रहता था।
यह भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ने BF को गिफ्ट की अपनी लाश, शाकिंग है मोहब्बत का सच