सार

Accident on Delhi Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से बस टकराने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल। महाकुंभ से लौट रहे 56 यात्री बस में सवार थे।

कोटा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ( Delhi Mumbai Expressway) पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस तेज रफ्तार में खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे पति.पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोटा के सिमलिया इलाके के कराड़िया गांव के पास सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

मरने वाले मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले थे

सिमलिया थाना पुलिस के अनुसार बस में 56 यात्री सवार थे, जो मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान कैलाशी बाई, किशोरी लाल और अशोक के रूप में हुई है। कैलाशी और किशोरी लाल पति.पत्नी थे, जो पटेल कॉलोनी, मंदसौर के निवासी थे। वहीं अशोक पेशे से हलवाई थे। हादसे में चमनलाल और पार्वती गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग बस की केबिन में बैठे थे और हादसे के वक्त सबसे ज्यादा चोट इन्हें लगी। दोनों का इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

रतलाम के यात्री ने बताया हादसा कितना भयानक था

हादसे के बाद बचाए गए यात्रियों को पास के नाड़ा के हनुमान मंदिर परिसर में ठहराया गया। उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया जा रहा है। बस में सवार रतलाम निवासी सिद्धि ने बताया कि सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक जब तेज धमाका हुआ, तो नींद खुलते ही अफरा.तफरी मच गई। यात्री इमरजेंसी गेट से कूदकर बाहर निकले और एक.एक करके अपना सामान बस से बाहर निकाला। दिल्ली.मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बड़ा हादसा: महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार