सार

खाटू श्याम जी का फाल्गुनी लक्खी मेला 2025 आज से शुरू! बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 8 देशों के फूलों से सजा दरबार, 5000 पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा और विशेष रोडवेज बस सेवा की व्यवस्था। जानिए दर्शन की बदली व्यवस्था।

Sikar News: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में हर साल आयोजित होने वाला फाल्गुनी लक्खी मेला 2025 आज शुक्रवार से भव्य रूप में शुरू हो गया है। शाम 5 बजे खाटूश्यामजी के दरबार के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यह मेला 11 दिनों तक चलेगा, जहां बाबा श्याम भक्तों की अर्जी सुनेंगे और दर्शन देंगे।

खाटू श्याम मेले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी

इस बार मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और मंदिर कमेटी ने मिलकर 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 6 ड्रोन कैमरे लगाए हैं, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

क्या-क्या है व्यवस्था?

  • खाटू श्याम मेले में 5000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
  • 325 चिकित्साकर्मी, 12 मेडिकल शिविर, 22 एंबुलेंस श्रद्धालुओं की सेवा में मौजूद रहेंगे।
  • 12 बाइक एंबुलेंस और 4 जीवनरक्षक एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।
  • हेल्पलाइन नंबर 9667600788 जारी, झूठी शिकायत पर होगी कार्रवाई।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौत का तांडव! ट्रक और कार की भिड़ंत में 5 की दर्दनाक मौत, प्रयागराज कुंभ से लौट रहे थे लोग

8 देशों के फूलों से सजेगा बाबा श्याम का दरबार

इस बार बाबा श्याम के दरबार को हॉलैंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली, बैंकाक समेत 8 देशों से मंगाए गए दुर्लभ फूलों से सजाया जा रहा है। भारत में मिलने वाले गुलाब, लिली, कार्निशियन, एंथोरियम समेत 65 से अधिक किस्मों के फूलों का उपयोग किया जाएगा।

120 बंगाली कारीगर खास तौर पर इस भव्य सजावट के लिए पहुंचे हैं।

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए बदला गया दर्शन मार्ग

  • खाटूश्यामजी मेले में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए दर्शन के लिए रूट में बदलाव किया गया है।
  • चारण मैदान और लखदातार मैदान में 12 नए ब्लॉक बनाए गए हैं।
  • मुख्य मेला मार्ग पर 75 फीट लंबी और 14 सीधी लाइनें दर्शन के लिए निर्धारित की गई हैं।
  • श्रद्धालु अब रींगस रोड से गुणगान नगर होते हुए मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
  • विशेष रोडवेज बस सेवा से भक्तों को मिलेगी राहत
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 250 विशेष बसें चलाई जा रही हैं।

कितने चरण में होगा मेला?

  • पहला चरण: 28 फरवरी से शुरू
  • दूसरा चरण: 7 मार्च से 12 मार्च तक

श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय संगम

हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए इस फाल्गुनी लक्खी मेले में पहुंचते हैं। इस बार भी प्रशासन और मंदिर कमेटी ने विशेष सुविधाएं, सख्त सुरक्षा और भक्तों के लिए अलग से व्यवस्था कर दी है। खाटूश्यामजी का यह मेला राजस्थान का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सवों में से एक बन चुका है, जहां आस्था, भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। आप खाटूश्यामजी मेले में जाने की योजना बना रहे हैं? इस बार नई व्यवस्थाओं और विशेष मार्गदर्शन को ध्यान में रखकर यात्रा करें। बाबा श्याम के दर्शन की अनुभूति अविस्मरणीय होगी!

यह भी पढ़ें… REET Exam 2024: अनोखी परीक्षा! रीट एग्जाम देने गई छात्रा, वापस लौटी मां बनकर- जानें पूरा मामला