सार

जोधपुर में दो स्कूली बच्चों का शव फांसी पर लटका मिला। शुक्रवार से लापता बच्चों की मौत से सनसनी। पुलिस जांच में जुटी, हत्या का संदेह।

जोधपुर. दिल दहला देने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है । जिले की बोरानाडा थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। घटना दो मासूम बच्चों से जुड़ी हुई है, जो शुक्रवार को स्कूल तो गए थे लेकिन वहां से वापस नहीं लौटे । शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन तक परिवार और पुलिस उनको तलाश करते रहे, लेकिन आज सवेरे थाना क्षेत्र में ही एक मकान से दोनों फांसी पर लटके हुई बरामद हुए हैं।‌ घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मौजूद है और पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल चल रही है।

70 साल के बुजुर्ग के संपर्क में थे मासूम बच्चे

प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर थाना पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम हत्या से संबंधित है । जिन दो बच्चों की हत्या हुई है उनके पिता चूड़ी बनाने का काम करते हैं। 20 साल से परिवार बोरानाडा थाना इलाके में रह रहा है । घर के नजदीक ही रहने वाले 70 साल के शांति सिंह से दोनों बच्चों के पिता अच्छी तरह परिचित थे ।

मासूमों की लाश के साथ मिला एक रहस्यमय कागज

शांति सिंह चूड़ी कारोबारी है और उन्होंने कुछ महीने पहले बच्चों के पिता के साथ पार्टनरशिप में चूड़ी का काम शुरू किया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों बच्चों के पिता ने पार्टनरशिप तोड़ दी । इसी बात से शांति सिंह भाटी काफी दिन से नाराज थे । पुलिस ने बताया जिस घर में दोनों बच्चे लटके हुए मिले हैं , वहां से एक कागज भी मिला है। जिसमें शांति सिंह से संबंधित बातचीत लिखी हुई है । उसमें पार्टनरशिप टूटने के बारे में भी जानकारी है और साथ ही यह भी लिखा है की पार्टनरशिप तोड़ने के बाद अच्छा नहीं किया और इसकी सजा मिलेगी। फिलहाल पुलिस शांति सिंह को तलाश कर रही है।