सार

जोधपुर में क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच हुई लड़ाई में 13 साल के मौलिक की मौत। चार दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद हुई मौत, CCTV फुटेज में कैद पूरी घटना।

जोधपुर. खेलने के दौरान बच्चे आपस में लड़ाई भी कर लेते हैं। हालांकि ऐसी लड़ाई ज्यादा देर तक नहीं चलती और पहले की तरह सब कुछ नॉर्मल हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चों की लड़ाई में किसी की जान चली जाए। राजस्थान के जोधपुर में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां खेलने के दौरान हुई लड़ाई में एक 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। जो चार दिन तक अस्पताल में एडमिट भी रहा था।

जब खेल-खेल में हुई मौत की बहस

पूरा मामला जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके में मानसागर पार्क का है। यहां 24 जनवरी को बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान शाम को 5-6 बजे के बीच ब्रह्मपुरी का रहने वाला मौलिक दवे पुत्र अमित दवे भी उन्हीं के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उन बच्चों के बीच बहस होने लगी।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड

ऐसे में वहां मौजूद एक लड़के ने मौलिक पर स्टिक से वार कर दिया। वहां मौजूद अन्य बच्चे भी मौलिक के साथ मारपीट करने लगे। इसी मारपीट में मौलिक घायल हो गया। जिसे गंभीर चोट आने पर अस्पताल में एडमिट करवाया। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई। जिसके आधार पर मौलिक के पिता अमित ने महामंदिर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया।

बच्चों की लड़ाई पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय

अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद यह बच्चों की लड़ाई पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि घटना के बाद एक बार तो पुलिस ने मामले में तीन नाबालिग लड़कों को डिटेन करके बाल सुधार गृह भेज दिया था। जिन पर पहले जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन अब इस मामले में हत्या की धारा जुड़ जाएगी। इसके बाद हत्या के मुकदमे के आधार पर ही मामले में जांच शुरू होगी।

देखिए वो वीडियो