जोधपुर के एक स्कूल में शिव तांडव के दौरान आग लगने से कई लड़कियां झुलस गईं। बताया जा रहा है कि आग उगलने के प्रदर्शन के दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
jodhpur fire accident : राजस्थान के जोधपुर जिले से बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के शिवांशी गेट क्षेत्र में स्थित महेश स्कूल में शिव शक्ति सांस्कृतिक संध्या आयोजन के दौरान यह हादसा होना सामने आ रहा है । आयोजन के दौरान शिव तांडव की झांकी दिखाने और उसे पर नृत्य करने के दौरान अचानक आग लगी और कई लड़कियों के चेहरे जल गए ।
लड़कियां शिव तांडव पर नृत्य कर रही थीं
स्थानीय लोगों का कहना है वहां बड़ी संख्या में लोग थे। 15 से 20 साल की कई लड़कियां शिव तांडव पर नृत्य कर रही थीं । इसके लिए उन्होंने अलग से मेकअप किया था । संभावना जताई जा रही है इस मेकअप में रासायनिक तत्व मिले हुए थे । मंच पर जब एक कलाकार ने मुंह से आग उगलने का प्रदर्शन किया, इस दौरान वहां आग फैल गई। लड़कियों के चेहरे जल गए । बताया जा रहा है , 8 से 10 लड़कियां गंभीर रूप से झुलस गई है ।
बर्न यूनिट में जिंदगी की सांसे गिन रहीं लड़कियां
इस घटना के तुरंत बाद सभी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनमें से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल छुट्टी दे दी गई है । लेकिन 5 को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है । उनका चेहरा झुलसने के अलावा शरीर पर भी जलने के गंभीर निशान है। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को बताया आग उगलने के दौरान साथ ही एक भस्म भी उछाली गई थी, संभवत है उसी में रासायनिक तत्व मिले हुए हो सकते हैं। इस दौरान वहां पर लड़कियां नृत्य कर रही थी । वह सभी झुलस गई हैं ।इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला कल रात का बताया जा रहा है ।
5 साल से महेश नवमी होता है यह कार्यक्रम
पुलिस ने कहा कि जोधपुर का माहेश्वरी समाज पिछले 15 साल से महेश नवमी के दौरान इस तरह का आयोजन करता है अब से पहले कभी भी किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है लेकिन कल रात को जो घटनाक्रम सामने आया है उसकी जांच शुरू कर दी गई है