सार

राजस्थान के झुझुनूं शहर से खौफनाक वारदात सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी का बीच बाजार पुलिस थाने के सामने बेदर्दी से मर्डर कर दिया। जब पुलिस ने उसे अरेस्ट किया तो उसने बिना डरे बोला- वो इसी लायक थी।

झुझुनूं (jhunjhunu). राजस्थान के झुझुनूं जिले से खौफनाक खबर हैं। देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी वह भी बीच बाजार, बीच सड़क और पुलिस थाने के एक दम सामने.....। पुलिस ने उसे अरेस्ट किया और पूछा डर नहीं लगा तो बोला... डरने की क्या बात है, वो इसी लायक थी। हत्या के पीछे परिवार का कोई विवाद बताया जा रहा है। आज देवर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। मामला उदयपुरवाटी थाना इलाके का है।

ससुराल जाने के लिए बस स्टैंड पर बैठी थी महिला

पुलिस ने बताया कि जयपुर में टेलरिंग का काम करने वाला रमाकांत अपनी पत्नी अंजू के साथ उदयपुरवाटी इलाके में गांव मे रहने वाली अपनी बीमार मां से मिलने आया था। मां से मिलने के बाद बेटा और बहू फिर से जयपुर आने की तैयारी में थे। जयपुर आने के बाद अंजू अपने ससुराल जाने वाली थी। इसलिए ही दोनो उदयपुरवाटी में बस स्टैंड पर गुरुवार शाम बैठे थे और बस का इंतजार कर रहे थे।

देवर ने खौफनाक तरीके से भाभी के गले में घोपे चाकू

इसी दौरान देवर राधेश्याम लंबा सा चाकू लेकर वहां आया और सीधे भाभी अंजू के गले में घोंप दिया। उसके बाद दुबारा उसे निकाला और गले पर लंबा कट मार दिया। खून से सनी हालत मे अंजू वहीं गिर गई और तड़पने लगी। पति ने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत असपताल में भर्ती कराया। इसी दौरान उदयपुरवाटी थाना पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस भी अंजू को अचेत हालात में लेकर अस्पताल पहुंची। जहां देर रात उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर देर रात ही राधेश्याम को अरेस्ट भी कर लिया गया। वह शहर से फरार होने की तैयारी में था। रमाकांत ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम काफी समय से परेशान कर रहा था। धमकियां देता था, क्या पता था कि वह अब हत्या ही कर देगा।

इसे भी पढ़े- हाय री जमीन: जिस ताऊ ने भतीजे को बचपन में गोद में खिलाया उसे ही मार दी गोली, खून से सन गया खेत